Video: जापान ने बनाई ऐसी शर्ट, जिसे पहनने के बाद नहीं लगेगी गर्मी

Video: जापान ने बनाई ऐसी शर्ट, जिसे पहनने के बाद नहीं लगेगी गर्मी
X
Video: गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। कभी ऑटो के पीछे कूलर लगाकर तो कभी साइकिल के तम्बू बनाकर बाहर निकालते हैं। इसी बीच इंटरनेट पर एक पंखे वाले शर्ट की वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। देखें वीडियो...

Video:आधुनिकीकरण के समय में तरह-तरह के उपकरण बनाए जा रहे हैं जो लोगों के जीवन को सहज और सरल बना रहे हैं। मानव जीवन के जरुरत के हिसाब से कंपनियां समान, कपड़े आदि बनाते हैं। गर्मी को देखते हुए छोटे-छोटे पंखे कूलर को बनाया गया। जिसे कैरी करने में आसानी हो। सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है जिसे लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसे देख आप भी खुश हो जाओगे।

वायरल वीडियो को जापान का बताया जा रहा है। जापान( Japan) जो दुनिया भर में नई - नई तकनीक की वजह से विश्व भर में मशहूर है। कई बार जापान ने कुछ ऐसी चीजों को तैयार किया। जिसे देखने के बाद लोगों का दिमाग घूम गया। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में जापान ने एक ऐसी शर्ट तैयार की है, जो ड्यूटी के समय आपको गर्मी से बचाएगी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ( सुरक्षाकर्मी) ने स्पेशल शर्ट पहन रखी है। जिसमें दोनों तरफ पंखा लगा हुआ है। इस कपड़े को इस तरह से बनाया गया है कि ये धूप में काम कर रहे शख्स को बिल्कुल भी गर्मी नहीं लगेगी।



Also Read: रील बनाने के लिए अरासिनागुंडी झरने पर गया शख्स, फिर जो हुआ...

इस वीडियो को @Rainmaker1973 नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एंजेलिका लाइल्स नाम की यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "यह इनोवेशन वाकई काबिले तारीफ है।" ऐश नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "मैं भी यह शर्ट खरीदना चाहता हूं।" auxi_bae नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "जापान हमेशा एक कदम आगे रहता है।" तो वहीं कुछ यूजर कमेंट कर लिखा कि यह ग्लोबल वार्मिंग को तेजी से बढ़ाएगा।

Tags

Next Story