Video: मरने से पहले बिजनेसमैन ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- उनके बर्बाद होने तक लॉकर में रखवाएं मेरी अस्थियां...

झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में होटल से कूदकर खुदकुशी (Suicide) करने वाले बिजनेसमैन की मौत की वजह खुलासा हो गया है। दरअसल मरने से पहले बिजनेसमैन राहुल ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर अपने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। बता दें कि, जमशेदपुर के बिजनेसमैन राहुल अग्रवाल ने गुरुवार की शाम बिष्टुपुर के एक होटल की 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
इसके बाद राहुल अग्रवाल (Rahul Aggarwal) का एक वाट्सऐप वीडियो मैसेज वायरल हो रहा है। ये मैसेज राहुल ने आत्महत्या करने से पहले अपने भाई को भेजा था। इसमें उन्होंने अपनी मौत की वजह का जिक्र करते हुए कहा कि वो अपने ससुर, सास, साले और पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं। राहुल का ससुर प्रदीप चूरीवाला शहर का नामी बिल्डर है, साथ ही मृतक ने अपने भाई से वीडियो के जरिए कहा कि उसके मरने के बाद उसकी अस्थियों को हरिद्वार में तब तक विसर्जित ना किया जाए जब तक प्रदीप का पूरा परिवार बर्बाद ना हो जाए। तब तक मेरी अस्थियों को बैंक लॉकर में रखा जाए, मैं वहीं से सबकुछ देखता रहूंगा।
वहीं मृतक राहुल ने मरने से पहले अपनी पत्नी वर्षा के लिए कहा, "मेरी पत्नी वर्षा अच्छी लड़की है, लेकिन उसकी मां ने उसे बुरा बना दिया।" साथ ही राहुल ने कहा कि वो अपनी पत्नी और दोनों बच्चों से बेहद प्यार करता है। बता दें कि, राहुल ने अपने वीडियो में आगे कहा कि उसका ससुर प्रदीप चूरीवाला उसकी पत्नी की शादी किसी पैसे वाले के साथ करवाना चाह रहा है, इसलिए मुझे प्रताड़ित कर रहा है। इस दौरान राहुल ने अपने परिजनों से माफी भी मांगी है, और कहा है कि मैं नहीं चाहता कि आप लोग मेरी वजह से कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटें।
Rahul Agarwal from Rourkela ended life blaming his in-laws & a false #498A by his wife. He says he couldn't see his old parents suffer & running around courts, couldn't bear alienation from his twin kids. He jumped to his death leaving long suicide video @arunbothra @KirenRijiju pic.twitter.com/YyoJe5w0fh
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) May 6, 2022
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस के हाथ ये वीडियो लग चुका है साथ ही इस मामले में कार्रवाई शुरु कर दी गई है। पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS