Instant karma Video: गाय ने शख्स को सिखाया सबक, नेटिजेंस ने कहा- करमा इज बैक

Instant karma Video: यथा कर्म कृतं लोके तथैतानुपपद्यते अर्थात संसार में मनुष्य जैसा कर्म करता है, उसे उसका वैसा ही फल मिलता है। अगर व्यक्ति अपने जीवन में अच्छे कर्म करता है, तो अच्छा फल मिलता है। वहीं, बुरे कर्म करने वालों को बुरा फल मिलता है। आज भी कुछ लोग इस बात को मानते हैं कि जैसा कर्म करेंगे, वैसा ही फल मिलेगा। हम सभी अपने आस-पास कई ऐसे दृश्य देखते हैं, जिसे देखने के बाद यह बात मन में आती है कि इस व्यक्ति ने अपने जीवन में कुछ तो गलत किया होगा, जिसका फल इसे मिल रहा है। जैसा कर्म वैसा फल के तर्क पर एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे। नीचे देखिए वीडियो...
जैसी करनी वैसी भरनी
इंटरनेट की दुनिया में आए दिन लाखों वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद कभी हंसी तो कुछ वीडियो सोचने पर मजबूर कर देती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आप देख सकते हैं कि एक गाय के गले में दो रस्सी बंधी है। दो रस्सियों के साथ एक शख्स गाय को आगे की ओर खींचने की कोशिश कर रहा है। गाय के आगे न बढ़ने पर वह गाय को लात से मारता हुआ आगे की ओर खींचता है। आगे की ओर धकलने के लिए गाय की पूंछ को मोड़ने लगता है, मानो वह पूंछ नहीं बल्कि कोई बेजान चीज हो।
कुछ देर तक गाय कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देती लेकिन जब सारी लिमिट क्रास हो गई, तब गाय का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। इसके बाद क्या था गाय शख्स को धक्का देते हुए शख्स को गिराकर उसके ऊपर बैठ जाती है।
I don’t feel sorry for the human
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) September 13, 2023
pic.twitter.com/WYA5JXIZw8
नेटिजेंस का रिएक्शन
इस वायरल वीडियो को @TansuYegen के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मोइ नाम के यूजर ने लिखा कि मुझे आशा है कि उसने अपना सबक सीख लिया होगा। शिब नाम के शख्स ने लिखा कि इंस्टेंट कर्मा।
Also Read: Rajouri Encounter: आर्मी डॉग ने हैंडलर की रक्षा करते हुए दी जान, देखें भावुक कर देने वाला VIDEO
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS