Karnataka Video: रील बनाने के लिए अरासिनागुंडी झरने पर गया शख्स, फिर जो हुआ...

Karnataka Video: रील बनाने के लिए अरासिनागुंडी झरने पर गया शख्स, फिर जो हुआ...
X
Karnataka Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग ऊटपंटाग हरकते करते रहते हैं। कभी खतरनाक स्टंट, तो कभी बीच सड़क पर खड़े होकर बेपरवाह ड़ास करना मानो आम हो गया है। लोग इतना नहीं, बल्कि वायरल होने के लिए जान की बाजी लगाने को भी तैयार हो जाते हैं। देखिए वीडियो...

Karnataka Video: इंटरनेट की दुनिया में वायरल होने के लिए लोगों में गजब का पागलपन सवार है। वायरल होने के लिए लोग जान देने के लिए भी तैयार हो जाते हैं। अक्सर वीडियो देखने को मिलती हैं, जिसमें लोग खतरनाक जगह पर खड़े होकर फोटो या वीडियो बनवाते हैं। इसका अंजाम ये होता है कि उन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। बीते दिनों ऐसी कई वीडियो देखने को मिली, जिसमें लोग समुद्र के किनारे खतरनाक लहरों के बीच खड़े होकर रील बनाते-बनाते हादसे का शिकार हो जाते हैं फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। इसी तरह का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कर्नाटक के कोल्लूर के पास अरासिनागुंडी झरने का बताया जा रहा है। रील बनाने के चक्कर में शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ती है।

पानी में बह गया शख्स

नीचे वीडियो में देख सकते हैं कि यह वीडियो शिवमोग्गा के कोल्लूर के पास अरासिनागुंडी झरने का है, जिसमें रील बनाने के चक्कर में शख्स के साथ हादसा हो जाता है। शख्स झरने के किनारे पड़े पत्थरों के बीच में खड़े होकर वीडियो बनवा रहा होता है तभी अचानक पैर फिसल जाने से वह खुद को संभाल नहीं पता और पानी के बहाव में बह जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शख्स का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। बचाव दल शख्स की खोज-बीन में लगे हुए हैं।


Also Read: युवक ने पाकिस्तान से दी धमकी, बोला - 'Seema Haider को वापस नहीं भेजा तो समझो भारत Finish'

मौसम खराब होने का अलर्ट

कर्नाटक के कई हिस्सों में खराब मौसम का अलर्ट जारी कर दिया गया है। आईएमडी (India Meteorological Department) ने कर्नाटक के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। कर्नाटक के कई झरनों का जल स्तर काफी बढ़ चुका है। कर्नाटक ही नहीं, बल्कि भारत के भी कई टूरिस्ट प्लेस पर सेल्फी और रील बनाने के दौरान लोगों हादसे का शिकार हुए हैं। पुलिस प्रशासन के कड़े प्रतिबंध के बाद भी लोग लापरवाही कर अपनी जान दांव पर लगाकर वीडियो बनाते है और कई बार, तो हादसे का शिकार भी हो जाते हैं।

इस वीडियो को Voice of Hubballi नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर अपने रिएक्शन को साझा कर रहे हैं।

Tags

Next Story