Viral Video: घर के अंदर निकले कोबरा सांप को दादी ने पूंछ पकड़कर ऐसे दिखाया बाहर का रास्ता, वीडियो देख करेंगे सलाह

सांप को देखकर अच्छे-अच्छों की हवा निकल जाती है। सांप अगर कोबरा हो तो कुछ कहना ही नहीं। आपको बता दें कि कोबरा सांप दुनिया का सबसे जहरीला सांप है। फिर भी एक दादी ने कमाल का साहस दिखाया है। यहां एक दादी ने जहरीले कोबरा सांप को घर से घसीटते हुए जंगल में फैंक दिया। सभी लोग दादी के इस वीडियो को देखकर हैरान हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक कोबरा सांप एक घर में निकल आया। घर की मालकिन यानी एक बूढी दादी कोबरा को देखकर घबराई नहीं। बल्कि उन्होंने कोबरा की पूंछ पकड़ ली और उसके बाद उन्होंने कोबरा के साथ जो किया उसे देखकर यकीनन आप उनकी तारीफ करेंगे। इस वी़डियो को फ्रैड शेल्ट्ज नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, मां हर चीज की देखभाल कर सकती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बूढ़ा दादी ने एक एक कोबरा सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया है और वह कोबरा को ऐसे घसीटते हुए लेकर जा रही है। जैसे किसी सामान को खींच रही हैं। इस दौरान कुछ लोगों की आवाज भी आ रही है। शायर वो बूढ़ी दादी को कोबरा को पकड़े हुए देखकर हैरान है और उन्हें ऐसा न करने को कह रहे हैं। लेकिन बूढ़ी दादी को किसी की कोई फिक्र नहीं है और वह मस्ती से कोबरा को पकड़कर तेजी से भागते हुए जा रही है।
इतना ही नहीं कोबरा परेशान होकर अपने फन को इधर-उधर फेंक रहा है और बूढ़ी दादी के चुंगल से निकलकर भागना चाहता है। लेकिन दादी को जरा भी डर नहीं लग रहा है। वह घर से निकलकर रास्ते से होते हुए खेतों की तरफ चली जाती है और गांव के बाहर जाकर कोबरा को कूड़े की तरह फेंक देती हैं। अब तक इस वीडियो को 58.4K Views मिल चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS