King Cobra Viral: किंग कोबरा को शख्स ने मारा मुक्का, सूज गया मुंह

King Cobra viral: आप सभी को पता है कि सांप सबसे खतरनाक जीव मानें जाते हैं। वहीं, जब बात किंग कोबरा की होती है, तो लोगों के पसीने छूट जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि किंग कोबरा बहुत ही ज्यादा जहरीला और खतरनाक होता है। ये अगर किसी पर हमला कर दे तो उस शख्स का बचना मुश्किल हो जाता है। सोशल मीडिया पर आपको हजारों जानवरों और सांपों के वीडियोज देखने को मिल जाएंगे। लेकिन हम आपको किंग कोबरा का एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी।
यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है और इसे 8 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। किंग कोबरा एक शख्स पर हमला करता है, उसके अगले ही पल वह शख्स अपने हाथों से किंग कोबरा के फन पर जोरदार मुक्का मार देता है। जैसे शख्स किंग कोबरा के फन पर मुक्का मारता है, वैसे ही किंग कोबरा का मुंह सूज जाता है और उसकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं। किंग कोबरा के सूजे हुए मुंह के साथ बैकग्राउंड में गाना बजता है 'क्यों किसी को वफा के बदले वफा नहीं मिलती’। जब आप किंग कोबरा के चेहरे को देखेंगे तो आपको वाकई उस पर तरस आ जाएगा। उसे देखने पर ऐसा लगेगा जैसे उसको बहुत ज्यादा गहरी चोट लग गई है।
यह भी पढ़े: Snake Viral Video: सांपों के इस अंदाज को देखकर आप हो जाएंगे हैरान, यहां देखें वायरल वीडियो
नेटिजेन्स रिएक्शन
वीडियो के शेयर होने के बाद लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर श्री नाम के शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि क्या गुड़ा बनेगा रे तू। वहीं सिया नाम की युवती ने लिखा कि “सांप हूं मैं थोड़ा सा डर मेरे से” तो वहीं राव साहब नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि यार पहली बार सांप पर दया आ रही है। रोहित नाम के शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- नाग देवता है बेटा कुछ इज्जत तो कर लो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS