Video Viral: एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने लाइबेरियन नागरिक के खाली बैग से बरामद किया 90 करोड़ का सामान, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान

Video Viral: एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने लाइबेरियन नागरिक के खाली बैग से बरामद किया 90 करोड़ का सामान, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान
X
दरअसल ये शख्स सोमवार को लागोस से दोहा होते हुए दिल्ली पहुंचा था इसके बाद आरोपी को रोका गया। जब शख्स की जांच हुई तो उसके पास एक ट्रॉली बैग मिला जिसमें आठ पैकेट नशीले पदार्थ पाए गए।

दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी इंटरनेशल हवाई अड्डे (IGI Airport) से कस्टम विभाग ने एक लाइबेरिया के नागरिक को हिरासत में लिया है। दरअसल इस नागरिक के पास जांच के बाद करीब 90 करोड़ की कोकीन बरामद हुई है। सिल्वर रंग के ट्रॉली बैग पर शक होने के बाद जब कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब उसे खोला तो अंदर कुछ नहीं मिला।

दरअसल ये शख्स सोमवार को लागोस से दोहा होते हुए दिल्ली पहुंचा था इसके बाद आरोपी को रोका गया। जब शख्स की जांच हुई तो उसके पास एक ट्रॉली बैग मिला जिसमें आठ पैकेट नशीला पदार्थ पाए गए।

वहीं आरोपी ने ट्रॉली बैग में इस तरह से खुफिया जगह पर ये कोकीन छुपाई थी जहां पहली बार देखने पर किसी को शक नहीं होगा। लेकिन जब अधिकारियों ने बैग की चेन खोली और अंदर की प्लास्टिक की एक परत हटाई तो उसमें कोकेन को अच्छे से पैक करके रखा गया था। इस दौरान 5983 ग्राम सफेद रंग का नशीला पदार्थ निकला, इसकी कीमत करीब 90 करोड़ बताई जा रही है।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कस्टम विभाग के अधिकारी एक ट्रॉली सूटकेस को चेक करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस वीडियो को फेसबुक पर The 420 ने शेयर किया है।

बता दें कि लाइबेरिया के इस शख्स को एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है। वहीं इसे टर्मिनल 3 के पास से गिरफ्तार किया गया, साथ ही इसके पास से कुछ और सफेद पाउडर भी बरामद हुए हैं जिसे हीरोइन बताया जा रहा है।

Tags

Next Story