Viral Video: दुल्हन के कहने पर शादी में पहुंचा प्रेमी, जयमाला डालने से पहले सिंदूर से भर दी प्रेमिका की मांग और फिर...

Viral Video: दुल्हन के कहने पर शादी में पहुंचा प्रेमी, जयमाला डालने से पहले सिंदूर से भर दी प्रेमिका की मांग और फिर...
X
प्रेमिका के कहने पर जोश में आए प्रेमी ने दुल्हन की मांग में भर दिया सिंदूर। शादी में पहुंचे लोगों ने किया ऐसा हाल। वायरल हो रहा वीडियो।

आप ने प्रेमी और प्रेमिका की बहुत सी वीडियो देखी होगी। जहां एक प्रेमी प्रेमिका की शादी में जाता तो है, लेकिन वह ऐसे सिर पकड़े घूमता है। जैसे किसी मातम में आया हो, ऐसा हो भी क्यों न। आखिर उसकी सालों की मोहब्बत किसी ओर की होने जा रही है, लेकिन बिहार के एक गांव में इसके बिल्कुल उलट हुआ। जहां प्रेमिका के कहने पर प्रेमी उसकी शादी में पहुंच गया। इतना ही नहीं प्रेमी ने स्टेज पर माला पड़ने से कुछ मिनटों पहले ही सबके सामने दुल्हन बनी बैठी अपनी प्रेमिका की मांग भर दी, लेकिन इसके बाद क्या करना है। वह नहीं समझ पाया और लड़की वालों ने उसकी ऐसी खिदमत कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है। इस वीडियो पर लोग अलग अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई हंस रहा है तो कोई इस प्रेमी को मिले निर्देश में कमी बता रहा है।

दरअसल, यह सारा वाक्या बिहार के मुबारकपुर गांव का है। यहां का रहने वाला युवक प्रेमी जिसकी पहचान मुकेश के रूप में हुई है। मुकेश अपनी प्रेमिका की शादी पहुंच गया। उसने प्रेमिका के बताये अनुसार, जयमाला से ठीक पहले स्टेज पर चढ़कर उसके सिर पर सिंदूर भर दिया। यह देखते ही लोग आग बबूला हो गये। वहीं प्यार में पागल प्रेमी मौके पर जाबाज बनकर खड़ा रहा। फिर क्या था लड़की वालों से लेकर खाना खाने पहुंचे पड़ोसी और बारातियों ने प्रेमी की जमकर धुनाई की।

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रेमी को अस्पताल पहुंचाया। वहीं उसने बताया कि दुल्हन के रूप में बैठी प्रेमिका के कहने पर उसने शादी में जयमाला के समय बीच में जाकर उसकी मांग भर दी। जब मुकेश से इस सब के बारे में पूछा गया तो उसने कहा की वो दोनों 13-14 महीने से एक दूसरे से प्यार करते है। वहीं पुलिस ने दोनों तरफ से मिली शिकायत पर मामले की जांच में जुटी है।

Tags

Next Story