अब इन महाशय ने गोलगप्पों में भरी चाऊमीन तो Video देख लोग बोले-उल्टी कर लो

स्ट्रीट फूड के मामले में भारत (Indian Street Food) का कोई सानी नहीं है। और जब स्ट्रीट फूड की बात आए तो वो गोलगप्पे (Golgappa) के बिना अधूरा है। हर वर्ग के लोगों को ये खूब भाते हैं, लेकिन अगर कोई सबके प्यारे गोलगप्पों के साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करे तो हर किसी को गुस्सा आएगा। क्योंकि कोई भी नहीं चाहता कि गोलगप्पों के साथ इस तरह का मजाक हो। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया (Video Viral on Social Media) पर छा रखा है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि गोलगप्पों के साथ ऐसा भद्दा मजाक किया गया है कि आप आग बबूला हो जाएंगे। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। इस आदमी ने गोलगप्पों में चाऊमीन (Chowmein) भर दी। फिर उसके बाद जो हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।
दरअसल ये पूरा मामला लखनऊ का है जहां एक ठेले वाले ने गोलगप्पों के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया है कि हर कोई उसे खरी- खोटी सुना रहा है। बता दें कि ये वीडियो आरजे रोहन ने शेयर किया है, जिसमें ठेले वाले ने पहले तो नॉर्मल गोलगप्पे बनाए लेकिन इसके बाद शख्स ने वो काम किया जिसे देख हर कोई हैरान परेशान है।
वीडियो में देखिए किस तरह से ये शख्स चाऊमीन में पहले दही डालता है फिर उसके ऊपर टूटी-फ्रूटी डालता है और जब इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो उसमें वो लाल और हरी चटनी भी डालता है। साथ ही नारियल से गार्निश भी करता है। वीडियो शेयर करते हुए आरजे रोहन ने कैप्शन में लिखा कि हैलो फ्रेंड! उल्टी कर लो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS