शख्स को मिला 26 कैरेट का बेशकीमती हीरा, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

शख्स को मिला 26 कैरेट का बेशकीमती हीरा, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
X
दरअसल पन्ना जिले के ईंट भट्टा कारोबारी सुशील शुक्ला (Sushil Shukla) की किस्मत ऐसी पलटी की वो रातों रात मालामाल बन गए। सुशील शुक्ला को खदान में से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का बेशकीमती हीरा हाथ लगा है।

Trending News: रातों रात किसकी जिंदगी बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। अगर ऊपर वाला मेहरबान हो तो आपकी सोई हुई किस्मत जागने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। ऐसा ही कुछ हुआ है मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) जिले में, जहां एक शख्स की किस्मत रातों रात चमक गई है।

दरअसल पन्ना जिले के ईंट भट्टा कारोबारी सुशील शुक्ला (Sushil Shukla) की किस्मत ऐसी पलटी की वो रातों रात मालामाल बन गए। सुशील शुक्ला को खदान में से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का बेशकीमती हीरा हाथ लगा है। ये बेशकीमती हीरा लगभग 26.11 कैरेट का है। इस खबर ने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। हर कोई इस कारोबारी के बारे में जानने को बेकरार हो रहा है।

वहीं इस पूरे मामले पर पन्ना जिले के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने नीलामी में इस हीरे के लिए 1.20 करोड़ रुपये तक की कीमत रखी है। वहीं ईंट भट्टा चलाने वाले सुशील शुक्ला का कहना है कि वो और उनका परिवार पिछले 20 साल से हीरा खनन का काम कर रहा है। लेकिन ये पहली बार हुआ है कि उन्हें इतना बेशकीमती हीरा मिला है।वहीं सुशील शुक्ला का कहना है कि नीलामी के बाद मिलने वाली राशि को वो अपने कारोबार में लगाएंगे।

बता दें कि सुशील शुक्ला की ईंट का भट्टा किराए की जमीन पर है, साथ ही उनके साथ उनके पांच पार्टनर और हैं जो इस कारोबार को चलाते हैं। हीरे की खदानों के लिए मशहूर पन्ना भोपाल से 380 किलोमीटर दूरी पर है। जिले में अभी भी 12 लाख कैरेट हीरे होने का अनुमान है।

Tags

Next Story