Video: शख्स ने सड़क पार करने के लिए अपनाया ऐसा तरीका, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कहां से आते हैं ये लोग

Video: शख्स ने सड़क पार करने के लिए अपनाया ऐसा तरीका, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कहां से आते हैं ये लोग
X
Video: हमारे देश में जुगाड़ लगाने वालों की कमी नहीं है। यह बात हम सभी जानते हैं। लेकिन कभी- कभी लोग ऐसे जुगाड़ लगाते हैं जिसे देखकर ताजुब होता है कि ये कैसे लोग है।

Video: अक्सर सोशल मीडिया पर जुगाड़ के तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते है, जिसे देखकर मजा आ जाता है। लेकिन कुछ जुगाड़ ऐसे है, जिन्हें शायद ही हम कभी अपनी लाइफ में फॉलो करें। हालांकि, उन्हें देखकर हंसी तो आती ही है। वहीं हैरानी भी होती है कि इतना दिमाग लोग लगा कैसे लेते हैं।

यहां दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स रोड़ को पार करने के लिए दिव्यांग होने का नाटक करता है। शख्स अपने हाथ के इशारे से गाड़ियों को रोकता है और उसके बाद लगाते हुए सड़क को पार करता है। सड़क पार करने के बाद शख्स अपने आगे-पीछे देखता है कि कहीं कोई उसे देख तो नहीं रहा। जब उसे ऐसा लगता है कि अब उसे कोई नहीं देख रहा है तो वह अपने शरीर को सीधा करके चलने लगता है। चलते- चलते अपनी पेंट को सही करता है और वहां से निकल जाता है।

Also Read: सड़क पर साइकिल से लड़के ने किया ऐसा स्टंट, आप भी कहेंगे जरा संभलकर...

इस वीडियो को Adil Loui नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन बार देखा जा चुका है। वीडियो को देखने के बाद नेटिजेंस तरह-तरह के फनी कमेंट कर रहे हैं। मनोज के यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "ऑस्कर अवॉर्ड मिलना चाहिए इस भाई को।" हरविंदर नाम के शख्स ने कमेंट में लिखा कि "क्या एकटिंग है भाई जोरदार।" इरफान नाम के एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "क्या टैलेंट है भाई।" तो वहीं रचना नाम के एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "ऐसे किसी का मजाक नहीं बनाना चाहिए,यह अच्छी बात नहीं है।"

Tags

Next Story