महिला वकील पर शख्स ने बरसाए सरेराह लात और थप्पड़, पब्लिक बनी मूकदर्शक, Video Viral

महिला वकील पर शख्स ने बरसाए सरेराह लात और थप्पड़, पब्लिक बनी मूकदर्शक, Video Viral
X
कर्नाटक के बागलकोट में एक महिला वकील के साथ मारपीट का वीडिया वायरल हो रहाा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही वीडियो में शख्स महिला वकील को बेरहमी के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है।

karnataka video viral news कर्नाटक के बागलकोट में एक महिला वकील के साथ मारपीट का वीडिया वायरल (Video Viral) हो रहाा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी के साथ वायरल हो रही वीडियो में शख्स महिला वकील को बेरहमी के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रही है। आरोप है ​कि मारपीट करने वाले शख्स ने महिला के पति के साथ भी मारपीट की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


वायरल वीडियो में जो शख्स महिला (Woman) के साथ मारपीट कर रहा है उसका नाम महंतेश बताया गया है। वायरल वीडियो में महंतेश पूरी ताकत के साथ महिला के साथ मारपीट कर रहा है। वह महिला के पेट में भी जोरदार लात मारता है। हालांकि, आस—पास के लोग मारपीट की घटना होते हुए देख रहे है, लेकिन महिला को बचाने की जहमत करता हुआ कोई भी व्यक्ति वीडियो में नहीं दिखाई दे रहा है। पेट पर लात लगने के बाद महिला दर्द से कराहाती हुई पीछे हट जाती है। उसके बाद भी आरोपी नहीं मानता है। वह महिला पर थप्पड़ भी बरसाताा है।

पुलिस (Police) ने बताया कि महंतेश से महिला वकील से सालों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी हैं। विवाद के चलते महंतेश महिला के पति के साथ भी मारपीट कर चुका है। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद बागलकोट टाउन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Next Story