Stunt Video: बाइक स्टंट कर रहे युवक ने पुलिस को भी किया अनदेखा, गुस्से में आए नेटिजेंस

Stunt Video: इंटरनेट पर खतरनाक स्टंट वीडियो की भरमार लगी हुई है। रोज कोई न कोई शख्स सोशल मीडिया पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता हुआ दिख जाता है। कभी सड़क पर गाड़ियों के बीच डांस करना तो कभी चलती गाड़ी पर खड़े होकर स्टंट करते हुए लोग दिखते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि आज के लोगों में किसी भी चीज का डर नहीं है, चाहें वो जान का खतरा हो या कानून का। बस उन्हें रील बनाने से मतलब है। फिर चाहे जान ही क्यों न देनी पड़े। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो देखने को मिले, लेकिन इस वीडियो में जो कारनामा हुआ, उसने ट्रैफिक नियमों की परिभाषा ही बदल दी। देखिए वीडियो...
वायरल हो रहे वीडियो में शख्स चलती हुई सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता हुआ दिख रहा है। शख्स ने बाइक को पहले हवा में उछाला। उसे इस बात की बिल्कुल फर्क नहीं कि अगर थोड़ा सा भी अनबैलेंस हुआ, तो जान भी जा सकती है। वह बेफ्रिक अंदाज में आने-जाने वाली गाड़ियों को ओवरटेक करता हुआ पार करता है। आश्चर्य तो तब हुआ, जब शख्स आगे जा रही पुलिस वैन को भी अनदेखा कर उनके आगे से गुजर जाता है। यह देखने के बाद नेटिजेंस का गुस्सा भड़क गया है और वे दिल्ली पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
#पुलिस से भी डरते है युवा 🙅#दिल्ली में बाइक सवार युवक स्टंट कर रहा है और आगे #PCR चल रही है 😘 pic.twitter.com/VbSwFaJx7g
— Dr.Ahtesham Siddiqui (@AhteshamFIN) July 30, 2023
नेटिजेंस ने की सख्त कार्रवाई की मांग
क्लिप में देख सकते हैं कि बाइक सवार एक व्यक्ति उस ऐसा न करने के लिए इशारा कर रहा है। उसके बाद भी वह शख्स अपनी हरकत से बाज नहीं आता। इस वायरल वीडियो को @AhteshamFIN नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है। शख्स ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि पुलिस से डरते भी हैं युवा, दिल्ली में बाइक सवार कर रहे स्टंट और आगे चल रही है पीसीआर।
Also Read: दोनों हाथ नहीं... फिर भी ऐसे दौड़ाई युवक ने बाइक, वीडियो देख सैल्यूट करेंगे आप
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS