Video : Blinkit से ऑर्डर किया ब्रेड, पैकेट में मिला चूहा, वीडियो देख आ जाएगी घिन

Video : Blinkit से ऑर्डर किया ब्रेड, पैकेट में मिला चूहा, वीडियो देख आ जाएगी घिन
X
एक शख्स ने ब्लिंकिट के साथ अपना अनुभव ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे ब्रेड का ऑर्डर करने पर उन्हें उसके अंदर चूहा मिला। देखिये वीडियो...

आजकल स्विगी, बिग बास्केट और blinkit जैसे बहुत से ऐप हैं, जिनके जरिए आप घर बैठे रोजमर्रा की चीजें मंगवा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको फोन की जरुरत है, उसे उठाइए ऑर्डर करिए और कुछ ही देर में आपका सामान आपके दरवाजे पर होगा। इन ऐप ने लोगों की लाइफ को काफी आसान कर दिया है। अब खरीदारी के लिए न थैला लेकर बाहर जाना होता है और न ही दुकानदारों से बार्गेनिंग करनी पड़ती है। लेकिन, कई बार ऐसे ऑनलाइन चीजें मंगवाना भयानक भी हो सकता है। इस खबर को देखने के बाद आप भी कोई चीज ऑनलाइन मंगवाने से पहले दस बार सोचेंगे। दरअसल, एक शख्‍स ने ब्लिंकिट से ब्रेड का पैकेट मंगवाया और उसके अंदर चूहा फंसा मिला।

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। नितिन अरोड़ा ने अपनी इस भयानक कहानी को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने blinkit से ब्रेड का एक पैकेट ऑर्डर दिया था। उन्हें उस आइटम के साथ एक बुरा अनुभव मिला- एक चूहा। सिर्फ इतना ही नहीं पैकेट डिलीवर होने के बाद भी चूहा जिंदा था। अब न जाने कैसे रैटटौली के नाम पर पैकेट के अंदर चूहा फंस गया, लेकिन सबसे हैरानी की बात तो यह है कि ऑर्डर पैक करने वाले और डिलीवरी एजेंट को चूहे की मौजूदगी का अहसास भी नहीं हुआ।

नितिन ने कुछ चैट, फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि @letsblinkit के साथ सबसे अप्रिय अनुभव, 1.2.23 को ऑर्डर किए गए ब्रेड पैकेट के अंदर एक जिंदा चूहा निकला। यह सभी के लिए चिंताजनक है। अगर 10 मिनट की डिलीवरी में ऐसा सामान है, @blinkitcares तो मैं ऐसी चीजें लेने के बजाय कुछ घंटों का इंतजार करना पसंद करूंगा। जैसे ही यह बात कंपनी तक पहुंची तो उन्होंने ट्वीट पर जवाब देते हुए माफी मांगी।

कंपनी की तरफ से कहा गया कि हां, हम देख सकते हैं। आपकी चिंता बिल्कुल वाजिब है। हम इस तरह के व्‍यवहार के लिए आपसे माफी मांगते हैं। हमने इसे नोट कर लिया है और अब गहराई से इसकी छानबीन की जाएगी। हम और सुरक्षा उपाय अपनाएंगे ताकि आगे कभी इस तरह की घटना न हो। हम नहीं चाहेंगे कि आगे कभी इस तरह का कोई अनुभव किसी के साथ हो। कंपनी ने नितिन से उसका अपना फोन नंबर और ऑर्डर नंबर भी शेयर करने के लिए कहा है ताकि आगे की छानबीन की जा सके।

इस ट्वीट को अभी तक बहुत से लोग देख चुके हैं। वहीं, कुछ लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा है कि मुझे आश्‍चर्य है कि यह ब्रेड कई चरणों से गुजरा होगा। इसके बाद भी किसी ने इसे नहीं देखा। क्या हमारे खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण समय-समय पर इन स्थानों का ऑडिट करते हैं और सुरक्षा की जांच करते हैं।

Tags

Next Story