Stunt Video: ट्रेन की पटरी के नीचे लेटकर वीडियो बनवा रहा था शख्स, फिर जो हुआ...

Stunt Video: आज के युवाओं की बात करें तो वे वीडियो बनाने, नेम फेम के लिए अपनी जान खतरे में डालने से पीछे नहीं हटते है। उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि ऐसा करने से उनकी जान तक जा सकती है। पुलिस प्रशासन के कड़े प्रतिबंध के बाद भी लोग खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आते। अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ करते हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स किसी गाड़ी या कार से स्टंट नहीं कर रहा बल्कि रेल की पटरी के नीचे लेटा हुआ नजर आ रहा है। हालांकि ऐसा ये कोई पहला मामला नहीं है। इंटरनेट पर वायरल होने के लिए लोग उटपटांग हरकतें करते रहते हैं।
रील के लिए कुछ भी करेगा
— हम लोग We The People (@ajaychauhan41) July 1, 2023
वायरल वीडियो कहां का है यह तो पता नहीं लेकिन लोग इस तरह वीडियो बना रहे हैं जो सरासर गलत है ऐसे लोगों के खिलाफ रेलवे पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसा करने से पहले सौ बार सोचे pic.twitter.com/QmxZ0g5Dmz
वायरल हो रहे क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक शख्स रेल की पटरी के नीचे लेटकर रील बना रहा है और उसके ऊपर से ट्रेन गुजरती हुई दिखाई दे रही है। रेलवे प्लेटफार्म पर ऐसे खतरनाक वीडियो बनाने पर रेलवे पुलिस की तरफ से नोटिस तक जारी किए गए हैं, लेकिन उसके बाद भी लोग ऐसी हरकत करने से बाज नहीं आते और वीडियो बनाकर यह कहना चाहते हैं कि कुछ कर लो रुकेगा नहीं मैं।
यह वीडियो @ajaychauhan41 नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि रील के लिए कुछ भी करेगा। वायरल वीडियो कहां की है। अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। ऐसा करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि वे भविष्य में ऐसा करने से पहले सोचे। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। ट्वीट कर लोग इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। दुर्गेश नाम के यूजर ने रेलवे मिनिस्टरी को टैग करते हुए लिखा कि "इस पर गंभीरता से कार्रवाई करें ताकि अन्य लोग ऐसा न करें।".
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS