Jugad Video: बाइक पर घास लादकर ड्राइविंग करता दिखा शख्स, लोग बोले- ऐसा योग...

Jugad Video: जुगाड़... ये शब्द सुनते ही सबसे पहले दिमाग में भारतीयों का चेहरा आता है, क्योंकि जुगाड़ करने के मामले में भारतीय लोगों का कोई तोड़ नहीं है। इससे जुड़े हुए कई वीडियो आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर देखे होंगे, जिसमें कभी कोई पुरानी चीजों को अतरंगी स्टाइल देता हुआ नजर आता है, तो कभी कोई कुछ ऐसा करता हुआ दिखाई दे जाता है, जिसे देखने के बाद हंसी बंद नहीं होती। अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में एक शख्स बाइक और उसपर रखे चारे के साथ नजर आ रहा है। जब आप वीडियो को आखिर तक देखेंगे तो दंग रह जाएंगे।
घास रखकर की ड्राइविंग
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक शख्स गांव की सड़कों पर बाइक के ऊपर घास लादकर ले जाता हुआ नजर आ रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें कौनसी बड़ी बात है, तो हम आपको बता दें कि ये इतना भी आसान नहीं है जितना आप समझ रहे हैं, क्योंकि शख्स बिना डरे घास के ढेर को पूरी बाइक पर रखकर फिर लास्ट में बैठकर ड्राइव करता दिख रहा है। वीडियो में आपको सिर्फ बाइक का थोड़ा सा पिछला हिस्सा और वाइजर ही नजर आएगा। ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाए, तो शख्स को गंभीर चोट भी लग सकती है, लेकिन उसे इस बात से मतलब ही नहीं है। वो तो बिना डरे मुस्कुराते हुए बाइक चला रहा है। शख्स का ऐसा जुगाड़ देख लोग भी सहम गए हैं।
Rate this guy's riding skills from 1 to holy smokes ! pic.twitter.com/NYtIuAtQaH
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) July 29, 2023
Also Read: सांप को गले में लटकाकर घूमता दिखा शख्स, फिर जो हुआ...
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर CCTV IDIOTS नाम के एक अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया है। इंटरनेट पर आने के बाद इसे अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। साथ ही अब वो उस पर कमेंट्स करते हुए भी नजर आ रहे हैं। san deep नाम के एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि मैं उसकी योगा स्क्वैटिंग पोजीशन से काफी प्रभावित हूं। वहीं, एक अन्य ने लिखा कि उसे आगे का रास्ता कैसे दिखाई दे रहा होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS