बिना पैंट के दूल्हे की पगड़ी पहनकर निकला शख्स, छोड़कर गई दुल्हन को लाने के लिए किया ये काम, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

सोशल मीडिया (social media)में अक्सर वीडियोज वायरल होते रहते है। ये आपके मनोरंजन भी खूब करते है। एक वीडियो (video) तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक युवक दूल्हा बनकर सड़क पर घूम रहा है। खास बात यह है कि वह दूल्हा की पूरी वेशभूषा में खूद को उसने तैयार तो कर लिया, लेकिन पैंट नहीं पहनी है। यह मार्केट में लोगों से अपनी दुल्हन (bride) को बुलाने की अपील कर रहा है। शादी के बाद युवक की पत्नी छोड़कर चली गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो अयोध्या के गोसाइगंज का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो के मुताबिक, एक युवक मार्केट में घूमता नजर आ रहा है। वह भी पूरी तरह दूल्हे की वेशभूषा में युवक ने सूट के ऊपर टाई पहनी हुई है। इस वीडिया में कुछ हटकर यह है कि वह दूल्हे की भेष में तो है और उसने सहरा भी पहने हुए है, लेकिन पैंट नहीं पहनी है। वह अंडरवियर में ही गली-गली में घूम रहा है।
दूल्हा बने युवक के सिर पर सेहरा है। सूट और टाई पहनी हुई है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक से कोई भी कारण जानने की कोशिश करता है तो वह पीठ की तरफ इशारा करता है। उसकी पीठ पर लिखा हुआ है कि 'उसकी पत्नी छोड़ चुकी है और उसे लाने के लिए वह अपील कर रहा है।' यह वीडियो एरिया में चर्चाओं का विषय बनी हुई है। हालांकि, लोग उसे दूल्हे की वेशभूषा में देखकर मजाक करते भी नजर आ रहे हैं। लोग उसे देखकर हंस भी रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS