Video Viral: खुली जीप में सवार होकर दूल्हे को लेने ससुराल पहुंची दुल्हन, बारात को देखते रह गए लोग

Video Viral: खुली जीप में सवार होकर दूल्हे को लेने ससुराल पहुंची दुल्हन, बारात को देखते रह गए लोग
X
इस वायरल वीडियो में एक दुल्हन खुली जीप में सवार होकर अपनी बारात लेकर जा रही है। साथ ही फुल साउंड में डीजे की धुन पर फुल स्वैग में जीप की बोनट पर बैठकर ठुमके लगा रही है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन दूल्हा- दुल्हन से जुड़े वीडियो वायरल (Bride-Groom Video Viral) होते रहते हैं। इनमें से तो कुछ बेहद शानदार होते हैं। इन्हीं में से एक वीडियो है जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दुल्हन खुद अपनी बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंच गई। लेकिन उसके बारात ले जाने का तरीका सबसे अलग था। जिसने भी उसकी ये बारात देखी बस देखता रह गया।

दरअसल ये वाक्या मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) का है। वहीं इस वायरल वीडियो में एक दुल्हन खुली जीप में सवार होकर अपनी बारात लेकर जा रही है। साथ ही फुल साउंड में डीजे की धुन पर फुल स्वैग में जीप की बोनट पर बैठकर ठुमके लगा रही है। लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि ये जो दुल्हन भावना ललवानी है जो एक आईटी फोफेशनल हैं और वो भोपाल के बैरागढ़ इलाके में रहती हैं।

गाजे बाजे के साथ दुल्हन जिप्सी पर बैठकर दूल्हे को लेने के लिए उसके घर जिप्सी की बोनट पर डांस करते हुए जा रही है। भावना की जिद थी कि उसकी शादी तभी होगी जब वह बारात लेकर जाएगी न कि दूल्हा बारात लेकर आएगा। फिर तो जो हुआ उसे आप वीडियो में देखिए-

वहीं पिता ने भी अपनी बेटी की ख्वाहिश को पूरा किया। हालांकि पहले वो इस तरह बारात निकालने के पक्ष में नहीं थे लेकिन बाद में वो मान गए। वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। लोग इसे सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं।

Tags

Next Story