टीचर ने बच्चों को पानी में खड़ा कर अपने लिए बनवाया कुर्सियों का पुल, लोगों ने उठाए सवाल

देश में इन दिनों कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश हो रही है। जिसके चलते लोगों को जगह-जगह पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तेज बारिश (Heavy Rain) की वजह से कई जगहों पर लोगों को जलभराव जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। अब जलभराव से ही जुड़ा स्कूल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है। ये वीडियो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के बाद यहां के एक स्कूल के बाहर जलभराव हो गया। उसके बाद स्कूल टीचर ने जो किया उसे देख सब हैरान रह गए।
दरअसल, ये मामला मथुरा जिले के बलदेव इलाके के ग्राम पंचायत दघेटा के प्राथमिक विधालय का है। जहां भारी बारिश की वजह से स्कूल में पानी भर गया। लेकिन जब छुट्टी हुई तो विद्यालय की सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात पल्लवी ने पानी से निकलने के लिए एक अनोखा रास्ता अपनाया। टीचर पल्लवी ने छात्रों से कुर्सियां मंगवाई और पानी पर पुल तैयार कर उसके ऊपर से निकल गयी। वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत इस पर एक्शन ले लिया। कार्यवाहक बेसिक शिक्षाधिकारी ने टीचर पल्लवी को निलंबित करने के आदेश जारी किया वहीं उनसे ये पूछा गया की उन्होंने ऐसा क्यों किया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: मथुरा ज़िले के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दघेंटा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अध्यापिका छात्रों से कुर्सियों का पुल बनवाकर जलभराव को पार कर रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अध्यापिका को निलंबित किया गया है। (28.07) pic.twitter.com/bw8ZqPaNrF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2022
इसके जवाब में टीचर ने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें पानी से बचने की सलाह दी थी। इसलिए उन्होंने ऐसा किया साथ ही इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी है। वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने इसे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। तो कोई स्कूल में पढ़ाई पर सवाल उठा रहा है। वहीं कुछ लोग इसके विपरीत इसे बच्चों का टीचर के प्रति आदर भाव बताकर इसकी तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि बलदेव के गांव दघेटा के प्राथमिक विद्यालय में 7 टीचर हैं, जिस में से 4 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं। लेकिन सिर्फ पल्लवी ही इनमें से एक थीं, जो बच्चों के द्वारा बनाए गए कुर्सियों के पुल से होकर बाहर निकलीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS