Video Viral: बंदर ने पानी पीने के बाद बंद किया नल, लोग बोले ये है Smart Monkey

सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के वीडियो वायरल (Video viral ) होते हुए देखे होंगे। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बंदर (Money) टंकी पर पानी पीता दिखाई दे रहा है। खास बात यह है कि बंदर जब अपनी प्यास बुझा लेता है। उसके बाद वह उस टंकी को बंद कर देता है।
#SmartMonkey 😅
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 11, 2021
धरती पर हर संसाधन सीमित हैं. जितना ज़रूरी हो उतना ही इस्तेमाल करने, फालतू बर्बाद ना करने की सीख हम मनुष्य इस बंदर से लें. ताकि दूसरों के लिए कमी ना हो. pic.twitter.com/uDBDxK23Jm
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अब एक बंदर का वीडियो (Monkey Video) काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जो देखने में काफी मजेदार है और इस वीडियो से आपको एक बहुत बड़ी सीख भी मिलेगी। इस वीडियो में प्यासा बंदर नल से पानी पीते हुए नजर आ रहा है, लेकिन पानी पीने के बाद उसने जो किया वो देखकर इंसानों को भी सीख मिलेगी।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, '#SmartMonkey धरती पर हर संसाधन सीमित हैं। जितना ज़रूरी हो उतना ही इस्तेमाल करने, फालतू बर्बाद ना करने की सीख हम मनुष्य इस बंदर से लें। ताकि दूसरों के लिए कमी ना हो।' वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बंदर नल में मुंह लगाकर पानी पी रहा है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो बहुत प्यासा है। पानी पीने के बाद बंदर नल को बड़े अच्छे से बंद करता है और फिर वहां से चला जाता है।
लोगों इस वीडियो को बंदर का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो को अबतक 6 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं, साथ ही बंदर की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर तो वाकई लोगों को भी ये समझना चाहिए की पानी की बचत करना कितना जरूरी है और हम सभी को इस तरह पानी की बचत का ध्यान रखना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS