Video Viral: बीच सड़क पर मोबाइल रख दरोगा ने बांसुरी पर बजाई ऐसी धुन, मंत्रमुग्ध हुए अफसरों की लग गई लाइन

Video Viral: बीच सड़क पर मोबाइल रख दरोगा ने बांसुरी पर बजाई ऐसी धुन, मंत्रमुग्ध हुए अफसरों की लग गई लाइन
X
मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने बीच सड़क पर बैठकर बजाई बांसुरी। धुन सुनते ही एकत्र हुए पुलिसकर्मी। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो जमकर हो रही वाह वाही।

हमारे देश में कभी भी टैलेंट की कमी नहीं रही, पूरब से लेकर पश्चिम में तमाम ऐसे लोग हैं जो कुछ अलग करके चौका देते हैं। अब इन्हीं लोगों की कला सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये सामने आती ही नहीं बल्कि चौंका देती है। आज ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें चोरों को पकड़ने वाले एक मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर की बांसुरी (Police Man Plays Flute) की धुन सुनने के लिए लोग तो क्या अफसरों की लाइन लग गई। यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रही है। जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

दरअसल, यह वीडियो मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर (Mumbai Police Sub Inspector) का है। इस वीडियो को वडाला मांटुगा सायन फोरम नामक एक ट्विटर अकाउंट पर 8 मई को पोस्ट किया गया है। दो मिनट के इस वीडियो में सड़क के बीच मोबाइल और एक अन्य डिवाइस रखकर कंधों पर दो सितारे और मुंबई पुलिस की वर्दी पहने पुलिसकर्मी बैठा है। पुलिसकर्मी बांसुरी पर आज से 25 साल पूर्व 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर के हिट सॉन्ग 'संदेशे आते हैं' की धुन बजा रहा है। इसे सुनकर हर कोई मनमुग्ध हो गया। धुन सुनते ही मौके पर महिला पुलिस ऑफिसर से लेकर अन्य पुलिसकर्मियों की लाइन लग गई।

जमकर वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर 2 मिनट के इस वीडियो में बांसुरी की धुन को सुनकर हर कोई मनमुग्ध हो जा रहा है। यही वजह है कि पिछले कुछ ही घंटों पर ट्विट अकाउंट पर पोस्ट किये गये इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वहीं लोग जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।

Tags

Next Story