Video Viral: घोड़ी पर बैठकर दूल्हे का दोस्त बन गया नाग, फन फैलाकर करने लगा डांस

Video Viral: घोड़ी पर बैठकर दूल्हे का दोस्त बन गया नाग, फन फैलाकर करने लगा डांस
X
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा घोड़ी पर बैठा है लेकिन तभी उसका दोस्त घोड़ी पर सवार होकर उसके आगे बैठ जाता है। फिर क्या लेट-लेटकर इस शख्स ने फन फैलाकर जो नागिन डांस किया उससे वहां मौजूद हर एक बाराती हंसने लगे।

शादियों (Wedding) में कभी न कभी कुछ अतरंगी घटनाएं देखने को मिलती है। फिर चाहे वो दुल्हन के रिश्तेदार हो या फिर बाराती, हर कोई अजीबोगरीब हरकतों से सबको ठहाके लगाने पर मजबूर कर देते हैं। वहीं शादियों में नागिन डांस (Nagin Dance) भी काफी पॉपुलर है, हर दूसरा इंसान शादी में नागिन डांस करता दिख जाएगा। इन्हें देखकर हर कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो जाता है। दूल्हे के दोस्त इस तरह के डांस ज्यादा करते हुए देखे जाते हैं।

इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा घोड़ी पर बैठा है लेकिन तभी उसका दोस्त घोड़ी पर सवार होकर उसके आगे बैठ जाता है। फिर क्या लेट-लेटकर इस शख्स ने फन फैलाकर जो नागिन डांस किया उससे वहां मौजूद हर एक बाराती हंसने लगे।

बारात लेकर बस दूल्हा निकलने वाला ही था कि इस शख्स को पता नहीं क्या सूझी ये दूल्हे के आगे घोड़ी पर बैठ गया। और जब इतने से मन नहीं भरा तो फन फैलाकर अजीबोगरीब डांस कम स्टंट ज्यादा दिखाने लगा। इसकी अतरंगी हरकतों को देखकर सभी बाराती हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। शख्स ने शादी में आए सभी मेहमानों का खूब मनोरंजन कर दिया है।

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर memes.bks नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अभी तक इस वीडियो को हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं। जबकि कई लोग तो इस पर कमेंट्स करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, भाई इसको अक्षय कुमार का भूत लग गया। तो वहीं दूसरे ने लिखा कि, ये सच में नाग बन गया है।

Tags

Next Story