Jugaad Video: शख्स ने कार के टायर में बांधकर जमा दी आइसक्रीम, देखने वाले हो गए हैरान

Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी वीडियो सामने आती है, जिन्हें देखकर हमारा सिर चकरा जाता है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अनोखे तरीके से आइसक्रीम बनाते हुए नजर आ रहा है। कुछ लोग तो इस वीडियो को देखकर ये ही कहेंगे । अरे भाई आइसक्रीम के लिए इतनी मेहनत क्यों करनी बाजार से लेकर आराम से खा सकते हैं।
A weird way of making ice cream outdoors!#EIIRInteresting #engineering #icecream #jugaad
— Pareekh Jain (@pareekhjain) July 4, 2023
Credit: Blake kinsman (TT), ViaWeb pic.twitter.com/lnrIsW5Tmj
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स पहले अपनी गाड़ी के टायर पर एक डिब्बा बांधता है और उसके बाद डिब्बे में अंडा, दूध, चॉकलेट, आइसक्रीम पाउडर और चीनी डालता है। इसके बाद डिब्बे को ढक्कन बंद कर बांध देता है और इस डब्बे को कार के टायर में बांध देता है। उसके बाद गाड़ी स्टार्ट कर उसे कुछ देर तक रोड पर घूमता रहता है। कुछ समय के बाद गाड़ी को रोकता है और गाड़ी के टायर से डिब्बे को उतारता है। जब वह डिब्बा खोलता है तो आइसक्रीम जमी हुई मिलती है। इसके बाद वह आइसक्रीम को टेस्ट करता है। इस जुगाड़ की वीडियो को @pareekhjain नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस जुगाड़ वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है।लोग वीडियो को देखने के बाद कमेंट कर अपने रिएक्शन जाहिर कर रहे हैं।
Also Read: मेट्रो में किसी फिल्म की शूटिंग की तरह लड़े दो युवक, जिसने भी देखा सोच में पड़ गया
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS