Video Viral: नींबू कहदी मैनू हाथ लगाई ना..., सब्जी वाले का गाना जमकर हो रहा वायरल

देश में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सब्जियां, खाद्य तेल और पेट्रोलियम उत्पादों जैसी कई चीजों की कीमत आसमान छू रही हैं। महंगाई की मार हर वर्ग पर पड़ रही है, तो सोशल मीडिया (Social Media) पर इसे लेकर कई तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं। वहीं अब एक सब्जी बेचने वाले दुकानदार का मजेदार वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस सब्जी वाले ने अपने गाने से सबको अपना फैन बना दिया है। शख्स पंजाबी भाषा में गाना गा रहा है, हालांकि, लोगों को ये वीडियो काफी पंसद आ रहा है।
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। कभी किसी अंगूर वाले का वीडियो तो कभी अमरूद वाले का वीडियो लोगों का मनोरंजन करता रहता है। लेकिन इस सब्जी बेचने वाले के वीडियो ने तो इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक सब्जी वाला मंडी में बैठकर महंगाई के बारे में कविता सुनाता दिख रहा है। वो उन सभी चीजों की बात करता है जिनके दाम आसमान छू रहे हैं। सभी चीजों का व्यंग्यात्मक रूप से उल्लेख करता हुआ ये सब्जी वाला वाकई शानदार कविता से सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
Gurvinder ki behtreen kavita . He is a vegetable seller , somewhere in Punjab I am assuming pic.twitter.com/YGEo5BNLbf
— Shabnam Hashmi (@ShabnamHashmi) April 17, 2022
इस वीडियो को शबनम हाशमी नाम की एक यूजर ने इसे ट्विटर पर शेयर किया। वहीं सब्जी वाला जब अपनी कविता को खत्म करता है तो आखिर में श्रीलंका की वर्तमान स्थिति की तुलना वो भारत से करता है।
वहीं अभी तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं, साथ ही लोग इस पर कई कमेंट भी कर रहे हैं। इस दौरान एक यूजर ने लिखा कि, महंगाई का तो नाम ही बदनाम कर दिया है, जितनी महंगाई बढ़ रही है उतनी लोगों के कमाई भी बढ़ रही है पर लोगों को कमाई तो दिखती नहीं और महंगाई बहुत ज्यादा दिखती हैं। साथ ही कई लोगों ने इसे प्रासंगिक भी बताया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS