Video Viral: देशभर में गर्मी से बुरा हाल, चिलचिलाती धूप में कार की बोनट पर रोटी बनाने लगी महिला

Video Viral: देशभर में गर्मी से बुरा हाल, चिलचिलाती धूप में कार की बोनट पर रोटी बनाने लगी महिला
X
वहीं ओडिशा (Odisha) में भी लोग गर्मी से बेहाल हो गए हैं, चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान से लोग परेशान हो रहे हैं। यहां इतनी गर्मी है कि लोगों ने खाना बनाने के नए नए तरीके निकाल लिए हैं।

उत्तर से लेकर दक्षिण (North to South) तक और पश्चिम से पूर्व (West To East) तक चारों तरफ गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आलम ये है कि देश के कई हिस्सों में 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड तोड़ तापमान पहुंच चुका है। इसके साथ ही तापमान में इससे ज्यादा की वृद्धि भी हो सकती है। वहीं ओडिशा (Odisha) में भी लोग गर्मी से बेहाल हो गए हैं, चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान से लोग परेशान हो रहे हैं। यहां इतनी गर्मी है कि लोगों ने खाना बनाने के नए नए तरीके निकाल लिए हैं। इसी से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला कार की बोनट पर रोटियां बनाती नजर आ रही हैं।

दरअसल ये वीडियो फिल्म डायरेक्टर (Film Director) नीलामाधब पांडा (NILAMADHAB PANDA) ने अपने ट्विटर से शेयर किया है। साथ ही इसके केप्शन में लिखा, "मेरे शहर सोनपुर का दृश्य, यहां इतनी गर्मी है कि एक महिला कार की बोनट पर रोटी बना रही है।"

वीडियो में देखेंगे कि कुछ लोग चिलचिलाती धूप में खड़े हैं। वहीं एक महिला रोटी बनाने के सामान के साथ कार के पास खड़ी है। तेज धूप में वो रोटी को पहले तो बेलती है और फिर कार के बोनट पर उसे पकाने लगती है। हैरानी की बात तो ये है कि रोटी धूप और बोनट के गर्म होने से आराम से बन जाती है। लोग इस वीडियो पर हैरानी वाली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इसके साथ ही ये वीडियो Prameya News7 ने इस खबर को अपने चैनल पर दिखाया था। वहीं अभी तक इस वीडियो को लगभग 50 हजार तक व्यूज मिल चुके हैं साथ ही कई लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं।

वहीं इस वीडियो पर मणिपुर की एक क्लाइमेट एक्टिविस्ट Licypriya Kangujam ने भी रियेक्ट किया है। इस दौरान उन्होंने लिखा कि बधाई हो इंडिया! अब हम कार की बोनट पर रोटी बना सकते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। इससे पहले स्कूटी पर डोसा बनाने का वीडियो भी काफी सुर्खियों में था।

Tags

Next Story