Video: Ola Electric के सीईओ भाविश अग्रवाल Bijlee-Bijlee गाने पर जमकर थिरके, स्कूटर का किया फाइनल परीक्षण

ओला के सीईओ (Ola CEO) और सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) को हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) की 'बिजली बिजली' में अपने डांस मूव्स दिखाते हुए, स्लोकार्थ डैश, हेड ऑफ स्ट्रेटेजी एंड प्लानिंग के साथ देखा गया। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, मूवओएस 2.0. (MoveOS 2.0.) के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम में म्यूजिक फीचर की टेस्टिंग के दौरान दोनों ने डांस किया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में अग्रवाल को 'बिजली बिजली' में धूप का चश्मा, सफेद शर्ट और नीली जींस पहने देखा जा सकता है। वहीं इस लोकप्रिय गाने पर दोनों ने आपस में हुक स्टेप किए, इस दौरान एक लाल रंग का ओला स्कूटर भी इस वीडियो में दिख रहा है।
वहीं भाविश अग्रवाल द्वारा शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, मूवस OS 2 म्यूजिक फीचर का आखिरी परीक्षण कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने @slokarth को टैग भी किया।
Doing some final "expert testing" for the MoveOS 2 music feature 😄🕺🏼@slokarth pic.twitter.com/ogxrfS4F7e
— Bhavish Aggarwal (@bhash) April 19, 2022
Moves OS 2.0 की खासियत
मूवओएस 2.0 के रूप में डब किया गया, अपडेटेड सॉफ्टवेयर के स्क्रीन पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ आने की उम्मीद है। नया ओएस भी एक म्यूजिक फीचर के साथ आएगा और टेस्टिंग के दौरान भाविश अग्रवाल ने गाने की धुन पर डांस किया। बता दें कि, भाविश अग्रवाल ने पिछले महीने कहा था कि मूवओएस 2.0 को अप्रैल के अंत तक रोल आउट करने के लिए तैयार हैं, जो ऑपरेटिंग सिस्टम की कुछ आवश्यक विशेषताओं को दर्शाता है।
Now headed back home! Can you guess all the new features in this video?! pic.twitter.com/2FDCXacXqi
— Bhavish Aggarwal (@bhash) April 18, 2022
वहीं पिछले महीने एक ट्वीट में, अग्रवाल ने कहा था, "मूवओएस 2.0 लगभग तैयार है और सभी के लिए अप्रैल के अंत में आ रहा है। मुख्य विशेषताएं- नेविगेशन, साथी ऐप, क्रूज नियंत्रण, ब्लूटूथ, प्रदर्शन में बहुत सुधार और बहुत कुछ!"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS