Dance Video: बुजुर्ग अंकल ने किया दिल खोलकर डांस, लोगों ने कहा उम्र केवल एक नंबर है

Dance Video: बुजुर्ग अंकल ने किया दिल खोलकर डांस, लोगों ने कहा उम्र केवल एक नंबर है
X
Dance Video: कई बुजुर्गो द्वारा कहा जाता है कि जिंदगी जीने की कोई उम्र नहीं होती। इस बात को सच साबित करते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी सैल्यूट करेंगे। देखिए वीडियो...

Dance Video: 'जीना है तो हंस के जियो, जीवन में एक दोस्त भी रोना ना' यह सिर्फ गाने की लाइन नहीं, बल्कि जिंदगी जीने का पूरा सार है। जिंदगी जिंदादिली के साथ जीना चाहिए, क्योंकि इंसान को तकलीफ तो हर पड़ाव पर होती है, फिर चाहे उसे हंस के काटे, चाहे रोकर। लेकिन कुछ लोग अपनी जिंदगी को एक अलग अंदाज में जीना जानते हैं, क्योंकि उनके लिए उम्र मात्र एक नंबर होता है, जिसको मात देते हुए वे बहुत आगे निकल जाते हैं।

जिंदगी जीने के लिए दिल जवां होना चाहिए, फिर चाहे उम्र 30 की हो या 80 की। ऐसी ही जिंदादिली का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी दांतों तले उगुलियां दबा लेंगे।

बुजुर्ग का जिंदादिली वाला डांस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बुजुर्ग अंकल, जिनकी उम्र करीब 80 साल है, वे खाली सड़क पर फिल्म सौदागर के मशहूर गाने ‘सजना है मुझे सजना के लिए' पर ब्रेक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो क्लिप में आप यह भी देख सकते हैं कि वहां पर कुछ और भी लोग डांस परफॉर्म कर रहे हैं। अंकल के डांस स्टेप्स और उनकी एनर्जी काबिल-ए-तारीफ है। बुजुर्ग अंकल अपने कानों में ईयरफोन लगाकर दिल खोलकर डांस कर रहे हैं। इस दृश्य को देखकर वहां पर खड़े लोग तालियां बजाने लगते हैं।

जिंदगी ऐसे ही जीनी चाहिए

इस वायरल वीडियो को Udaipurvisit नाम के इंस्टाग्राम पेज शेयर किया है। वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। सौरभ नाम के एक यूजर ने लिखा कि यह सबसे प्यारी खुशी है, मैं इसे ही देखना चाहता हू्ं। मिनी नाम की एक यूजर ने लिखा कि उम्र मात्र एक नंबर है। जितेन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि दिल जीत लिया आपने। तो वहीं हर्ष नाम के यूजर ने लिखा कि कमाल के इंसान है आप।

Also Read: वीडियो शूट करते हुए फोटोग्राफर ने किया स्टेज पर डांस, लोगों ने कहा गजब

Tags

Next Story