Dance Video: बुजुर्ग ने 'लुंगी डांस' गाने पर किया ताबड़तोड़ डांस, लोग बोले- माप लेने की निंजा टेक्निक

Dance Video: इंटरनेट की दुनिया में आएं दिन हजारों अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें एक से बढ़कर एक मजेदार डांस क्लिप देखने को मिलते हैं। कुछ क्लिप तो ऐसी होती है, जिन्हें चाहे जितना देख लो मन नहीं भरता। शादी विवाह का प्रोग्राम हो और वो भी बिना नाच गाने के ऐशा तो पॉसिबल ही नहीं। इन दिनों सोशल मीडिया पर हल्दी फंक्शन के डांस का एक वीडियो वायरल छाया हुआ है जिसे देख आप भी हंस-हंस कर पागल हो जाएंगे। नीचे देखिए हाई वोल्टेज डांस वीडियो...
लुंगी डांस का नया वर्जन
सोशल मीडिया पर शादी विवाह के फंक्शन के हजारो वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें कुछ लोग बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से डांस करते हैं, तो कुछ लोग अपनी मस्ती की धून में पूरे फ्लोर को हिलाकर रख देते हैं। ऐसा ही एक दृश्य इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स हल्दी प्रोग्राम में अपने डांस से समा बांध देता है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि हल्दी के फंक्शन में स्टेप पर कुछ लोग डांस करते हैं, लेकिन उसी बीच स्टेज म्यूजिक सिस्टम पर शाहरूख खान के फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का 'लुंगी डांस' गाना बजने लगता है। जैसे ही गाना बजता है, वैसे ही एक बुजुर्ग शख्स स्टेज पर कूद पड़ता है और अपनी लुंगी दिखाते हुए लुंगी डांस करने लगते हैं। अंकल के डांस को देखकर आस-पास खड़े मेहमान तालियों के साथ उनका मनोबल बढ़ाने लगते हैं।
नेटिजेंस ने किए मजेदार कमेंट
इस वायरल वीडियो को pappula NagaRaju नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। रनवीर नाम के यूजर ने लिखा कि हनी पाजी द्वारा दिया गया सबसे हिट गानों में से एक है ये। जया नाम के यूजर ने लिखा कि लुंगी से स्टेज का माप लेने की निंजा तकनीक। श्रीधर नाम के यूजर नया ट्रेंडिंग लुंगी डांस। आसीमा नाम के यूजर ने लिखा कि अंकल का लुंगी डांस अच्छा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS