ताऊ का कमर मटकाते हुए डांस वीडियो वायरल, लोगों ने किए मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में कब, कौन वायरल हो जाए ये कोई नहीं जानता। आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो तो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। वहीं इन दिनों जो वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है वो भी कुछ ऐसा ही है। जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक ताऊ का डांस काफी वायरल (Dance Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो में ताऊ इतनी लचक के साथ डांस कर रहे हैं कि आप देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाओगे। ताऊ की कमर की लचक बड़ी कमाल है। इस वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि दिल चोरी सड्डा हो गया... कमर की लचक ताऊ की...।
बता दें कि इस वीडियो में एक समारोह में कई लोग डांस कर रहे हैं, इन्हीं लोगों के बीच एक ताऊ धोती पहनकर और गले में पीला कपड़ा डालकर अपनी कमर लचकाते हुए वायरल हो रहे हैं। हर कोई उनका डांस देखकर हैरान है। ये वीडियो अभी तक कई लोग देख चुके हैं। साथ ही कुछ लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं और तो और लोग इस वीडियो पर कमेंट करने से भी नहीं रुक रहे हैं।
Dil chori saadha ho gaya.....👌👌
— Rupin Sharma (@rupin1992) February 10, 2022
Kamar ki lachak ताऊ की...😊😊😊@hvgoenka @ipskabra @ManinderIPS pic.twitter.com/EkiTmTaU1w
हालांकि, कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि ताऊ जी तो कीर्तन करते हुए भगवान के भजन में नाच रहे हैं जबकि बैकग्राउंड में गाना एडिट किया हुआ है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि सर ताऊ की कमर तो राधा रानी जी के मंदिर में मचक रही है गाना तो गलत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS