पाकिस्तानी कपल ने बनवाया ऐसा टैटू, तस्वीर देख लोगों ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल

पाकिस्तानी कपल ने बनवाया ऐसा टैटू, तस्वीर देख लोगों ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल
X
सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी कपल ने अपने हाथों पर टैटू बनवाकर उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

टैटू बनवाने का शौक बहुत से लोगों को होता है। कुछ अपने हाथों पर तस्वीर बनवाते हैं, तो वहीं कुछ लोग कुछ न कुछ लिखवा लेते हैं। ऐसे बहुत से वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे। कुछ टैटू के वीडियो तो ऐसे होते हैं जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं। अब ऐसा ही एक पाकिस्तानी कपल का टैटू इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है कि उन्हें हर कोई ट्रोल कर रहा है। हालांकि, ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। चलिए अब आपको भी दिखाते हैं कि उन्होंने अपने प्यार का इजहार किस तरह किया है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कपल पाकिस्तान के इस्लामाबाद का रहने वाला है। यह कपल एक दूसरे को काफी प्यार करते हैं और उन्होंने अपने हाथों पर एक दूसरे के लिए टैटू भी बनवाया हुआ है। इस टैटू में उन्होंने एक-एक लाइन लिखवाई है। यह लाइन वो है जो उन्होंने एक दूसरे को व्हाट्सएप पर भेजी थी और इसके बाद उन्होंने अपनी पसंदीदा लाइन उसमें से उठा ली है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने उस लाइन का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वही लाइन लिखी हुई है। जिसे उन्होंने अपने हाथों पर बनाया हुआ है।

कपल का कहना है कि वो इस चीज को काफी आगे तक यादगार बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने ऐसा किया। जैसे ही कपल ने यह शेयर किया यह काफी वायरल हो गया। ट्विटर पर THE Affan ने इसे शेयर किया है। अब इस पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी किया है। एक यूजर ने लिखा कि प्यार का इजहार अपने तरीके से होना चाहिए और इन दोनों ने बहुत ही अच्छा तरीका अपनाया। फिलहाल टैटू की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Tags

Next Story