Video: पाकिस्तानी सिंगर ने गाना गाते हुए चलाई AK47, फिर जो हुआ...

Video: सोशल मीडिया लोगों के लिए देश-विदेश की खबरों के माध्यम के साथ ही इंटरटेनमेंट का बढ़िया जुगाड़ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह की वीडियो वायरल होती रहती हैं। इंटरनेट पर कब क्या वायरल हो जाएगा इसके बारे में अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। कहा जाता है कि संगीत दुनिया की सबसे पावरफुल चीज है। संगीत का कोई बंधन नही होता, क्योंकि संगीत में इतनी ताकत होती है कि हर किसी को अपना बना लेता है।
कोई भी गीतकार हो या संगीतकार वे अपने साथ केवल वाद्य यंत्र रखता है, लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि कोई सिंगर अपने साथ एके-47 रखता हो, अगर नहीं तो आपको ये वीडियो देखना चाहिए...
सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी सिंगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसके हाथ में वाद्य यंत्र के साथ एके-47 दिखाई दे रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिंगर माइक के सामने आराम से बैठकर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते हुए गाना गा रहा है। देखते ही देखते कुछ समय बाद वह इंस्ट्रूमेंट को नीचे रख दोनों हाथों से बंदूक को लोड कर हवा में फायरिंग करने लगता है।
Dare you to tag him and criticise his singing. pic.twitter.com/eJ9cHJNwgC
— Ali Zafar (@AliZafarsays) July 14, 2023
Also Read: पाकिस्तान ने लॉन्च कर डाला Chandrayaan-3, वीडियो देख यूजर्स ने लगाए ठहाके
ऐसी फायरिंग शादी विवाह या खुशी के माहौल में लोग अकसर करते हुए दिखाई देते हैं। किसी सिंगर को गाना गाते समय फायरिंग करते शायद ही किसी ने देखा होगा। इस वीडियो को पाकिस्तानी सिंगर व एक्टर अली जफर के पेज @AliZafarsays पर शेयर किया गया है। क्लिप को शेयर कर लिखा गया है कि आप उन्हें टैग करने का साहस करें और उनकी सिंगिंग की आलोचना करें। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
सौरभ नाम के यूजर ने लिखा है कि एके-47 को बाजे की तरह इस्तेमाल होते हुए पहली बार देख रहे हैं। महवाश नाम के यूजर ने लिखा कि किसी को मौत की दावत देनी है, तो इनकी गायकी पर ऐतराज करके देखे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS