अधूरे लिप ट्रीटमेंट के साथ घूम रही पाकिस्तानी टिकटॉकर, वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती

पाकिस्तान (Pakistan) की विवादित टिकटॉकर (TikToker) स्टार हरीम शाह (Hareem Shah) एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल इन दिनों उनका एक वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है। जो कि उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है। बता दें कि पाक ड्रामा क्वीन हरीम शाह इस वीडियो में अधूरे लिप फिलर ट्रीटमेंट (Lip fillers treatment) के साथ नजर आईं। इस दौरान उनके आधे सूजे होंठ देख दंग है। हालांकि, उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में टिकटॉकर हरीम शाह के ऊपरी होठ सूजे नजर आ रहे हैं। वहीं वो वीडियो में कह रही हैं की वो लंदन में है और होठों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए लिप फिलर ट्रीटमेंट कराना चाहती थीं। इसलिए जब वो ये सर्जरी करा रहीं थी तो प्रोसीजर के बीच में ही उन्हें अचानक कॉल आई और कहा गया कि जांच एजेंसी एफआईए ने उनके सारे खातों को फ्रीज कर दिया है। जिसे सुनकर हरीम के होश उड़ गए जिस कारण उन्हें ट्रीटमेंट बीच में छोड़कर आना पड़ा।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की जांच एजेंसी हरीम शाह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही है। इससे पहले हरीम शाह ने खुद दावा किया था कि उन्होंने काफी कैश के साथ पाकिस्तान से ब्रिटेन की यात्रा की है। वहीं इस वीडियो में वो दो गड्डी ब्रिटिश करंसी के साथ देखी जा सकती हैं। इसके बाद से ही वो हरीम शाह एफआईए के घेरे में आईं हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS