VIRAL VIDEO: बेहोश होकर सड़क पर गिरे डॉगी की मदद के लिए पहुंचा शख्स, वीडियो देखकर लोग करने लगे दिल से Salute

VIRAL VIDEO: बेहोश होकर सड़क पर गिरे डॉगी की मदद के लिए पहुंचा शख्स, वीडियो देखकर लोग करने लगे दिल से Salute
X
मुसीबत में कम ही लोग एक—दूसरे के साथ खड़े दिखाई देते है। अगर जानवर की बात हो तो अक्सर लोग मुंह फेर कर निकल जाते है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स कुत्ते की मदद करता हुआ नजर आ रहा है।

मुसीबत में कम ही लोग एक—दूसरे के साथ खड़े दिखाई देते है। अगर जानवर की बात हो तो अक्सर लोग मुंह फेर कर निकल जाते है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया(Social Media) पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल(Viral) हो रहा है। जिसमें एक शख्स कुत्ते की मदद करता हुआ नजर आ रहा है। कुत्ता बेहोश होकर सड़क पर गिर जाता है। इस वीडियो को आईएएस अविनाश शरण ने शेयर किया है। अनिवाश शरण 2009 Batch के IAS है। ये चंडीगढ़ कैडर से है।

तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो खूब चर्चाओं में हैं। वायरल वीडियो में बेहोश हुए कुत्ते की युवक होश में लाने की कोशिश कर रहा है। यूजर्स भी कह रहे है कि अभी इंसानियत जिंदा है। वायरल वीडियो में युवक सीपीआर देकर कुत्ते को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। सीपीआर इमरजेंसी में जान बचाने के लिए डॉक्टर इस्तेमाल करते है। डॉक्टरों का कहना है कि इससे लोगों की जान बचाई जा सकती है। वायरल वीडियो में भी सीपीआर के जरिये ही युवक कुत्ते की जान सीपीआर के जरिये बचाते हुए नजर आ रहा है। हालांकि, उनके काफी प्रयास के बाद भी कुत्ता कोई प्रतिक्रिया देता हुआ नहीं दिखाई दिया। जबकि वे लगातार वो कुत्ते की छाती पर हाथों से प्रेशर डाल रहे है, ताकि वह कुछ हरकत कर सके। कुछ देर बाद कुत्ता हिलने-डुलने लगता है।

शख्स के प्रयास की वजह से उसकी जान बच जाती है। वीडियो देखकर लोग शख्स की तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे है। कोई कह रहा है कि कुछ ही लोग दूसरों की मदद करते है, खासतौर पर जानवरों की तो कोई सैल्यूट कर रहा है। यह वीडियो महज 34 सेकंड का है। लोग इस वीडियो पर सहराना करते हुए लगातार कमेंट कर रहे है।

Tags

Next Story