Video Viral: तेल की कीमतों पर सवाल किया तो भड़क गए बाबा रामदेव, कहा- कर ले क्या कर लेगा...

देश में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें बढ़ गई हैं। इसे लेकर योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। जो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल बाबा रामदेव से करनाल (Karnal) में एक पत्रकार ने पेट्रोल की कीमतों को लेकर उनके पुराने बयान के बारे में पूछा तो बाबा भड़क गए। पत्रकार की बात बाबा को इतनी चुभ गई कि वो भड़क गए और उसे चुप रहने की हिदायत तक दे डाली। इसके बाद तो उनका ये वीडियो पूरे इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा रहा है।
पत्रकार पर भड़के बाबा रामदेव
वायरल वीडियो में रामदेव कहते दिख रहे हैं कि क्या पूंछ उखाड़ लेगा मेरी? तुम्हारे प्रश्नों का उत्तर देना का ठेका नहीं लिया है मैंने। कर ले क्या कर लेगा, चुप हो जा। आगे कुछ और पूछेगा तो ठीक नहीं। वहीं रामदेव के इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स रियेक्ट कर रहे हैं। बता दें कि बाबा रामदेव ने पेट्रोल को लेकर अपने पुराने बयान में कहा था कि जनता को ऐसी सरकार पर विचार करना चाहिए जो 40 रुपये पेट्रोल और 300 रुपये रसोई गैस दे। उनके इसी बयान पर पत्रकार ने उनसे सवाल किया तो बाबा रामदेव भड़क गए।
— राजस्थानी ट्वीट (@8PMnoCM) March 30, 2022
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि
गौरतलब है कि देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में गुरुवार से 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं पिछले 10 दिनों में कुल 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101,01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 93.07 रुपये हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS