Viral Video : पेट्रोल पंप पर बोतल में नहीं मिल रहा था तेल तो लड़के ने लगाया ऐसा जुगाड़, देखते रह गए लोग

अगर आप भारत (India) के ही रहने वाले हैं तो जुगाड़ शब्द से तो वाकिफ ही होंगे। शायद हो सकता है की आपने भी अपनी जिंदगी में कभी किसी काम को पूरा करने के लिए जुगाड़ का इस्तेमाल किया हो। साथ ही आपने बहुत से जुगाड़ू वीडियो (Jugaad Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर भी देखें होंगे। कई बार आपको वो जुगाड़ देखने में बहुत काम का लगा होगा तो कभी उन अनोखे जुगाड़ को देख कर आपकी हंसी छूट गयी होगी। अब ऐसा ही एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये तो आप जानते ही होंगे कि पेट्रोल पंप वालों ने एक नियम निकाल रखा है। जिसमें वो अब किसी को भी बोतल में तेल नहीं देंगे। पेट्रोल पंप वालों ने इस चेतावनी को जारी कर दिया है और कई पंप पर ये चेतावनी आपको लिखी हुई भी दिखाई दे जाएगी। उसमे लिखा गया है कि 'बोतल में पेट्रोल नहीं मिलेगा'। बस फिर क्या था इंडिया वालों के पास जुगाड़ की कमी थोड़ी न है। वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में एक लड़का ऐसा जुगाड़ लगाता है जिसे देख कर आप हंस पड़ेंगे।
वीडियो में आप देख सकते है कि एक लड़का साइकिल से पेट्रोल पंप पर आया है। वो शायद ये बात पहले से ही जनता था कि पेट्रोल पंप वाले उसे बोतल में तो पेट्रोल देंगे नहीं, इसलिए उसने ऐसा जुगाड़ फिट किया जिसे देख कर वहां के कर्मचारी भी हैरान रह गए। दरअसल, यह लड़का अपनी साइकिल के पीछे बाइक की टंकी ही उठाकर रख लाया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। कई बार ऐसा होता है कि पेट्रोल खतम होने पर हम लोग बोतल लेकर उसमे तेल भरवा लाते हैं लेकिन एक पेट्रोल पंप पर बोतल में तेल देने की अनुमति नहीं थी। इसलिए लड़के ने अपना जुगाड़ लगाया और बाइक की टंकी ही ले आया।
और न दो बोतल में पेट्रोल...pic.twitter.com/2N6nJ8RH96
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) July 29, 2022
पेट्रोल पंप पर खड़े किसी शख्स ने ही इसकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वहीं इस वीडियो को @Raajeev_Chopra नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि और न दो बोतल में पेट्रोल। वायरल हुए इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं बहुत से लोगों को ये वीडियो और इस लड़के का जुगाड़ काफी पसंद भी आया। कुछ लोगों ने इस पर कमेंट करके लिखा है कि हम भारतीय जुगाड़ से सब कुछ फिक्स कर सकते हैं। वहीं एक यूज़र ने कहा है कि ये सिर्फ इंडिया में ही हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS