PM Modi के काफिले के बीच पहुंची एंबुलेंस, देखते ही आगे निकलने का दिया रास्ता वायरल हुआ वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के गुजरात (Gujarat) दौरे का आज दूसरा दिन है। उन्होंने अहमदाबाद (Ahmedabad) में गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, लेकिन जब पीएम मोदी (PM Modi) अहमदाबाद लौट रहे थे, तब उन्होंने अपना काफिला रोककर एंबुलेंस की गाड़ी को पहले जाने दिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
PM के काफिला से आगे निकली एंबुलेंस
इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे पीएम मोदी (PM Modi) ने अपना काफिला सड़क के किनारे कर लिया और अपने से आगे एम्बुलेंस की गाड़ी को जाने दिया है। वीडियो में पीएम के काफिले में शामिल दो एसयूवी (SUV) दिखाई दे रही हैं। जो अहमदाबाद-गांधीनगर मार्ग (Ahmedabad-Gandhinagar Road) पर किनारे होकर धीरे-धीरे चल रही है, तभी पीछे से एक एंबुलेंस (Ambulance) की गाड़ी तेजी से पीएम के काफिले से आगे निकल जाती है। यह घटना उस समय की है जब पीएम मोदी अहमदाबाद (Ahmedabad) में अपनी जनसभा समाप्त करके गांधीनगर (Gandhinagar) में राजभवन जा रहे थे।
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi, en route from Ahmedabad to Gandhinagar, stopped his convoy to give way to an ambulance pic.twitter.com/yY16G0UYjJ
— ANI (@ANI) September 30, 2022
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
पीएम के काफिला का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोग तरह-2 की प्रतिक्रिया दे रहे है। कोई उन्हें "जनसेवक" कह रहा है तो किसी ने "राजनीतिक नेताओं को प्रधानमंत्री से कुछ सीख लेने की सलाह दी" है। अधिकतर लोग पीएम मोदी के तारीफ के पुल बांध रहे है। यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सभी प्लेटफॉर्म पर तेजी के साथ वायरल (Viral) हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करने के बाद गांधीनगर (Gandhinagar) लौट रहे थे। तब उनके काफिले से पहले एम्बुलेंस (Ambulance) को पहले मौका दिया गया। आपको बता दें कि पीएम के काफिले को निकालने के लिए करीब 10-10 फीट की दूरी पर पुलिस बल (police forces) तैनात रहते है। इसके साथ ही पूरा रास्ता पर 30 मिनट के लिए रोक लगा दी जाती है। तब काफिले (convoy) को निकाला जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS