पुलिस कांस्टेबल ने बुजुर्ग को बेहरमी से पीटा, Video देख आ जाएगा गुस्सा

ये लाइन तो आपने सुनी ही होगी कि पुलिस (Police) वालों की न दोस्ती अच्छी न दुश्मनी। लेकिन हम ये भी जानते है कि पुलिस वालों का कर्तव्य जनता की सेवा और सुरक्षा करना है। हालांकि कई बार लाइव या फिर सोशल मीडिया (Social Media) पर हम पुलिस वालों की कुछ ऐसी वीडियो देख लेते है जिन्हें देख कर हमारा पुलिस प्रशाशन से भरोसा ही खत्म हो जाता है। अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिस वाला एक बुजुर्ग को बेहरमी से पीटता हुआ नजर आ रहा है। वायरल हो रहा ये वीडियो (Viral Video) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) का है। इस वीडियो को देख कर किसी की भी रूह कांप जाएगी। चलिए जानते है कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।
वायरल हो रहा ये वीडियो जबलपुर के रेलवे स्टेशन का है। जहां पर एक नौजवान पुलिस वाला एक बुजुर्ग को बेरहमी से पीट रहा है। ये पुलिस वाला इतनी बेरहमी से बुजुर्ग की पिटाई करता है की देखने वाले भी चीख उठते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस वाला बुजुर्ग ले मुंह पर कभी लातें मार रहा है तो कभी मुक्के बजा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं इसके बाद ये इस बुजुर्ग को घसीटता हुआ लेकर जाता है और रेलवे प्लेटफॉर्म के किनारे पर लटकाता हुआ दिखयी दें रहा है। रेलवे स्टेशन पर किसी ने अपने कैमरे में इस घटना कैद कर लिया जिसके वायरल होने के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया।
बेहद निंदनीय! जवान के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन होना चाहिए.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 29, 2022
ऐसी घटनाओं से #PublicPoliceFriendship बेहतर बनाने के लिए हो रहे व्यापक प्रयासों को गहरी चोट पहुँचती है. pic.twitter.com/5OKMPwiPAm
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को IPS अधिकारी Dipanshu Kabra ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि बेहद निंदनीय! जवान के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन होना चाहिए। ऐसी घटनाओं से #PublicPoliceFriendship बेहतर बनाने के लिए हो रहे व्यापक प्रयासों को गहरी चोट पहुँचती है। वायरल होने के बाद लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दें रहे है कोई कह रहा है सिर्फ सस्पेंड किया? तो वहीं कोई इसे वर्दी का रौब बता रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS