Video: प्री-वेडिंग शूट में दुल्हन को समझाने के चक्कर में फोटोग्राफर के साथ हो गया खेल, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

Pre Wedding Funny Video : पहले के समय में आपको शायद ही किसी के शादी का अल्बम देखने को मिलता होगा। क्योंकि उस समय में न तो फोन हुआ करते थे और न ही ज्यादातर लोग शादी में फोटोग्राफी करवाते थे। परन्तु आप अगर अब देखेंगे तो बिना फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के शादी पूरी ही नहीं होती। यहां तक कि आजकल तो प्री-वेडिंग शूट भी काफी चलन में है। जिसके कई video आपको social media पर भी देखने को मिल जाएंगे। आपने देखा होगा कि दूल्हा-दुल्हन अक्सर प्री-वेडिंग के लिए खूबसूरत लोकेशन चूज करते हैं, अब इसी कड़ी से जुड़ा हुआ एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आपकी हंसी बंद नहीं होगी।
खेत में करवाया प्री-वेडिंग शूट
वायरल हो रहे इस video में आप देख सकते हैं कि एक कपल खेत में प्री-वेडिंग शूट करवा रहा है। इस दौरान फोटोग्राफर ब्राइड को सीन समझा रहा होता है कि उसे लहंगा पकड़ कर कैसे चलना है, लेकिन दुल्हन कहती है कि भैया इतने पतले रास्ते पर मैं कैसे चलूंगी। इस पर फोटोग्राफर खुद चलकर बताने की कोशिश करता है, पर चलते-चलते वो बेचारा खुद ही मुंह के बल धड़ाम से गिर पड़ता है। यह देखने के बाद वहां मौजूद दुल्हन समेत हर कोई जोर-जोर से हंसने लग जाता है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये प्री-वेडिंग शूट का मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर kannu_mishraji नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो को अभी तक करोड़ों लोगों ने देख लिया है। जबकि लाखों लोगों ने वीडियो को लाइक करते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि बस ऐसा कॉन्फिडेंस चाहिए मुझे अपनी लाइफ में… गिर के उठने वाला। एक अन्य ने लिखा कि भैया खुद गिर गए। तीसरे ने लिखा कि अच्छा हुआ ये कोशिश लड़की ने नहीं की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS