Video Viral: अल्लू अर्जुन की बेटी ने किया जबरदस्त डांस, इस गाने की फैन हैं सुपरस्टार की लाडली

Video Viral: अल्लू अर्जुन की बेटी ने किया जबरदस्त डांस, इस गाने की फैन हैं सुपरस्टार की लाडली
X
ये वीडियो अल्लू अर्जुन ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी 5 साल की बेटी जमकर डांस कर रही हैं। साथ ही इसके कैप्शन में अल्लू अर्जुन ने लिखा है कि मेरा छोटा बादाम अरहा।

साउथ सुपरस्टार (South Superstar) अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की सुपरहिट फिल्म पुष्पा: द राइज का खुमार लोगों के दिमाग से नहीं उतर पा रहा है। आए दिन इस फिल्म के गाने और डायलॉग इतने फेमस हो रहे हैं कि लोग इस पर लगातार रील्स बना रहे हैं और वायरल हो रहे हैं। कोई इस फिल्म के गाने श्रीवल्ली पर अल्लू अर्जुन का हुक स्टेप कर रहे हैं तो कोई इसके डायलॉग पर लिप सिंक कर रहे हैं।

जहां पूरी दुनिया में अल्लू अर्जुन की फिल्म छाई हुई है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म की धूम मची हुई है। पूरी दुनिया अल्लू अर्जुन के गाने की दिवानी हो रही है तो खुद साउथ सुपर स्टार की बेटी अरहा किसी और ही गाने की फैन हो रही है। पूरी दुनिया श्रीवल्ली गाने के हुक स्टेप को कॉपी कर रही है तो अल्लू अरहा इन दिनों खूब वायरल हो रहे 'काच्चा बादाम' गाने की दीवानी हो गईं हैं। काच्चा बादाम का बुखार अरहा पर कुछ इस तरह से चढ़ा कि वो खुद इस गाने पर जमकर डांस कर रही है। लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

बता दें कि ये वीडियो अल्लू अर्जुन ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी 5 साल की बेटी जमकर डांस कर रही हैं। साथ ही इसके कैप्शन में अल्लू अर्जुन ने लिखा है कि मेरा छोटा बादाम अरहा। अभीतक इस वीडियो को 37 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं। साथ ही लोग कमेंट भी कर रहे हैं।

Tags

Next Story