Video Viral: जापानी बच्चे ने हिन्दी बोलकर किया पीएम मोदी का स्वागत, कायल हुए PM Modi

पीएम मोदी (Pm Modi) इस समय जापान (Japan) की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है, फिर चाहे वो देश में हो या विदेश, चारों तरफ उनका डंका बज रहा है। जापान पहुंचने के बाद वहां रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दरअसल पीएम मोदी क्वाड शिखर समारोह (QUAD Group Meeting) में शामिल होने के लिए जापान की राजधानी टोक्यो (Tokyo) पहुंचे हैं।
टोक्यो पहुंचने के साथ ही जापान के राजनेताओं ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया। वहीं उन्होंने टोक्यो में स्थित एक होटल में भारतीय मूल के नागरिकों के साथ-साथ जापानी नागरिकों ने भी उनका स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लहराने के साथ पीएम के लिए कई प्यारे संदेश लिखे और उन्हें दिखाए भी हैं। इससे पीएम भी काफी प्रभावित नजर आए।
जापानी बच्चे के कायल हुए पीएम मोदी
सबसे दिलचस्प नजारा वो था जहां एक जापानी बच्चा पीएम मोदी से हिंदी में बात कर रहा था। इस जापानी बच्चे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा जिसने पीएम मोदी से कहा कि जापान में आपका बहुत स्वागत है। इस बच्चे से खुद पीएम मोदी भी काफी प्रभावित दिखे, उन्होंने बच्चे से पूछा कि आपने हिंदी कहां से सीखी? आप इसे अच्छे से बोल लेते हैं? इसके बाद से बच्चे और पीएम मोदी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो को खुद पीएम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान पहुंचे हैं। ये पीएम का दूसरा व्यक्तिगत रूप से क्वाड शिखर सम्मेलन है। इस दौरान इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापानी प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा के साथ ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम एंथनी अल्बनीस भी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS