अलवर में अपनी मनपसंद कचौड़ी खाने के लिए लोको पायलट ने रोक दी ट्रेन, वीडियो हो रहा वायरल

राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो में एक ट्रेन के ड्राइवर की अजीबोगरीब हरकत देखने को मिली है। दरअसल इस लोको पायलट की कचौरियों के लिए तलब इतनी तेज थी कि उसने ट्रेन रोक कर पहले पेट पूजा करने की सोची। अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर पर नरेंद्र कुमार जैन नाम के शख्स ने शेयर किया है। इस वीडियो में एक आदमी ट्रेन की पटरियों के बीच इंतजार कर रहा है। फिर थोड़ी देर बाद आदमी ट्रेन के पास पहुंचता है और धीमी गति से चलती है। क्योंकि वो लोको पायलट को भोजन का एक पैकेट देता है। पैकेट लेने के बाद ट्रेन धीरे-धीरे मौके से निकल जाती है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस लोको पायलट को खूब खरी खोटी सुनाई है। इसकी इस हरकत को गैरजिम्मेदाराना और गैरकानूनी बताया है।
कुछ लोगों ने अपील की है कि इसे सख्त सजा मिलनी चाहिए। अभी तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। 45 सेकेंड के इस वीडियो में कई लोग इस ड्राइवर के समर्थन में भी आए हैं।
@AshwiniVaishnaw @RailMinIndia @GMNWRailway @DRMJaipur @drm_dli
— NARENDRA KUMAR JAIN (@NarendraJainPcw) February 18, 2022
यह वीडियो एकwhatsappग्रुप के माध्यम से आज ओर अभी देखने को मिला है
क्या यह रेलवे नियमानुसार सही है अगर गलत है तो एक्शन लीजिए और सम्बंधित सभी व्यक्तियों पर कार्यवाही करें@vishalmrcool @JAGMALSINGH_MON @vasudhoot pic.twitter.com/Tw5dtkozzn
वहीं इस पूरे मामले पर उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हमें कुछ दिन पहले इस वीडियो की जानकारी मिली थी। साथ ही उनका कहना है कि इस पूरे मामले में हमनें ड्राइवर पर कार्रवाई की है और तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS