Video Viral: राजस्थानी शख्स ने अनोखे तरीके से बनाई चाय, लोगों को पसंद आ रहा परोसने का Style

Video Viral: राजस्थानी शख्स ने अनोखे तरीके से बनाई चाय, लोगों को पसंद आ रहा परोसने का Style
X
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक राजस्थानी टोपी पहने बुर्जुग शख्स जमीन पर पड़ी हुई जली लकड़ियों पर शानदार तरकीब लगाकर चाय बनाता है। उसके चाय बनाने का तरीका हर किसी को लुभा रहा है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर खाने-पीने से संबंधित कई सारे वीडियो (Food Video) मिल जाएंगे, जिनकी डिमांड लोगों के बीच काफी है। ज्यादातर यूजर्स खाने-पीने से जुड़े वीडियो को देखना काफी पसंद करते हैं। वहीं इन खाने के शौकीनों में कई चाय लवर (Tea Lover) मिल जाएंगे, जो चाय के इतने दिवाने हैं कि कभी-कभी लगता है कि वो कुछ सोचते भी होंगे तो बस चाय के बारे में। वहीं इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में एक ऐसा ही चाय का वीडियो तहलका (Tea Video Viral) मचा रहा है।

देश में कई जगह भले खाना अलग-अलग हो लेकिन एक चीज जो समान है वो चाय ही है। चाय ही है जो सभी को आपस में जोड़ने का काम करती है, दो लोगों के आपस में बात करने का बहाना है चाय। चाय के शौकीन दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे। लेकिन हर जगह चाय बनाने का तरीका अलग होता है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक राजस्थानी टोपी पहने बुर्जुग शख्स जमीन पर पड़ी हुई जली लकड़ियों पर शानदार तरकीब लगाकर चाय बनाता है। उसके चाय बनाने का तरीका हर किसी को लुभा रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा लोगों को जिस चीज ने अपनी ओर आकर्षित किया है वो वाकई लाजवाब है। दरअसल जमीन पर पड़ी हुई जली लकड़ियों पर बुजुर्ग शख्स ने चाय बनाई और फिर उसे पत्तों से बनाए गए एक अनोखे कप में खुद को और दोस्त के लिए सर्व की। पत्ते से बने इन कप को देख हर कोई इस शख्स की तारीफ किए बगैर नहीं रह पाता है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि चाय पीने का सही तरीका।

Tags

Next Story