Rakesh Jhunjhunwala Video : व्हीलचेयर पर डांस करते दिखे थे राकेश झुनझुनवाला, वायरल हो रहा है पुराना Video

शेयर मार्केट (Share Market) के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का रविवार को मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। उनकी तबियत पिछले कुछ दिनों से काफी खराब चल रही थी। बता दें कि उन्हें एक दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु मल्टी आर्गन फेलियर की वजह से हुई है। राकेश किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। इससे पहले भी वो एक हफ्ते तक अस्पताल में रहकर आए थे। राकेश में 62 की उम्र में आखिरी सांस ली। उनकी मौत के बाद अब हर कोई उन्हें याद कर रहा है और उन्हें नम आंखो से विदाई दें रहा है।
राकेश झुनझुनवाला की मौत के बाद उनके कई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आपको बिग बुल का अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राकेश झुनझुनवाला को एक व्हीलचेयर पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इसके कुछ सेकेंड रुकने के बाद ही राकेश व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे ही डांस करना शुरू कर देते हैं। इस वीडियो में जो गाना सुनाई दे रहा है वो एश्वर्या राय का कजरा-रे सॉन्ग है जिसपर वो डांस करते हुए दिख रहे हैं।
राकेश झुनझुनवाला की दोनों किडनियाँ खराब हो गईं थीं।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) August 14, 2022
वे डायलिसिस पर थे।
उनका यह वीडियो मौत को बौना बता रहा है।
बस, जिंदगी जीने की जिद्द होनी चाहिए।#Rakeshjhunjhunwala pic.twitter.com/9tDIn9wr9G
राकेश झुनझुनवाला को ऐसे मस्ती करते हुए शायद ही पहले किसी ने देखा होगा। इस वीडियो को देख कर बहुत से लोग हैरान हैं। ऐसे वीडियो देखने के बाद कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा कि सच में अब बिग बुल राकेश झुनझुनवाला हम लोगों के बीच नहीं हैं। वायरल हो रही इस वीडियो (Viral Video) को कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने अपने आकउंट पर शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि राकेश झुनझुनवाला की दोनों किडनियां खराब हो गई थीं। वे डायलिसिस पर थे। उनका यह वीडियो मौत को बौना बता रहा है। बस, जिंदगी जीने की जिद्द होनी चाहिए। इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS