Rohtak Wedding : हरियाणा में देखने को मिली अनोखी शादी, लोगों ने ब्लड डोनेशन कर दूल्हा-दुल्हन को दिया आशीर्वाद

Rohtak Unique Wedding : हरियाणा के रोहतक में एक अनोखी शादी हुई जिसकी चर्चा अब हर किसी की जुबान पर बनी हुई है। अभी तक आपने देखा होगा कि लोग दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए हजारों रूपये खर्च करते हैं, उन्हें गिफ्ट देते हैं। परन्तु यह शादी काफी अलग थी। यहां मेक द फ्यूचर एजुकेशन सोसायटी की कोर टीम मेंबर शीतल नगर निवासी सोनिया के छोटे भाई सूरज की शादी हुई थी। शादी के बाद यहां रिसेप्शन कार्यक्रम के दौरान रक्त शिविर आयोजित कर एक अनोखी मिसाल कायम की गई। दरअसल, लड़का-लड़की दोनों पक्षों की तरफ से कुल 125 लोगों ने रक्तदान कर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।
इस तरह की शादी शायद ही आपने पहले कोई देखी होगी। कन्हेली रोड स्थित सामुदायिक भवन में रिसेप्शन पार्टी के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान दूल्हे सूरज ने भी नौवीं बार रक्तदान किया। वहीं दुल्हन सीता ने शिविर के चीफ गेस्ट एवं वैश्य संस्था के प्रधान नवीन जैन के साथ मिलकर रक्तदान करने वाले लोगों को हेलमेट और सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया। बता दें कि रोहतक PGI के ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रह किया। इस रक्त शिविर में मेयर मनमोहन गोयल ने भी शिरकत की। वहीं महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी परमानंद ने सोनिया के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे बेमिसाल बताया। बता दें कि सूरज की शादी 9 फरवरी को उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती गांव खुर्दा निवासी सीता के साथ हुई है।
इस शिविर के आयोजन में वेटिकन इंस्टीट्यूट, आई-कन इंस्टीट्यूट और हम और आप सोशल वेलफेयर सोसाइटी का भी विशेष सहयोग रहा। इस शिविर प्रबंधन का सेवा कार्य एमटीएफसी संस्था के पूर्व छात्रों ने किया। शादी समारोह के दौरान रक्तदान शिविर आयोजित होने की खबर जैसे ही लोगों को मिली तो सब ने खुले दिल से इसकी तारीफ की। अब सोशल मीडिया पर भी इसके काफी चर्चे हो रहे हैं। कई लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS