Video: रूस रुक जाए और यूक्रेन झुक जाए..., जंग के बीच भारतीय तपस्वी का आदेश, वायरल हो रहा वीडियो

Video: रूस रुक जाए और यूक्रेन झुक जाए..., जंग के बीच भारतीय तपस्वी का आदेश, वायरल हो रहा वीडियो
X
इस वायरल वीडियो में आप तपस्वी को कहते सुनेंगे कि रूस महान है, इसलिए वो युद्ध रोके और यूक्रेन ने गलती की है इसलिए यूक्रेन श्रमा मांगे। इसी में सबकी भलाई है।

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव (Russian- Ukraine War) बढ़ने के साथ ही भारत वैश्विक समुदाय के साथ शत्रुता को समाप्त करने की मांग कर रहा है। जबकि भारत ने "हिंसा की समाप्ति और शत्रुता की समाप्ति" का आह्वान किया है, इस दौरान एक तपस्वी ने युद्ध को 'रोकने' के लिए यूरोपीय देशों को अनोखे अंदाज में आदेश दिया है। इस तपस्वी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

38 सेकेंड के इस वीडियो में एक भारतीय तपस्वी "रूस रुक जाए" और यूक्रेन झुक जाए... यह मेरा आदेश है, युद्ध बंद करो कहते हुए नजर आ रहा है।

वहीं इस वायरल वीडियो में आप तपस्वी को कहते सुनेंगे कि रूस महान है, इसलिए वो युद्ध रोके और यूक्रेन ने गलती की है इसलिए यूक्रेन श्रमा मांगे। इसी में सबकी भलाई है। तभी महाविनाश होने से रुक सकता है। इसके साथ ही वीडियो में तपस्वी खुद का नाम जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज बता रहे हैं।


बता दें कि ये वीडियो ट्विटर पर गौरव सिंह सेंगर ने शेयर किया है। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है कि पुतिन, जेलेंसकी सुन लें- अयोध्या से ऑर्डर हो गया है!! वहीं अभी तक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। साथ ही हजारों लाइक्स और 1200 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है।

Tags

Next Story