Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच दिल झकझोरने वाला वीडियो, बेटी को विदा करते हुए फूट-फूट कर रोया पिता

यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia Ukraine Crisis) से पूरी दुनिया सदमे में है। रूस की तोपें यूक्रेन पर जमकर बरसी रहीं हैं। इस दौरान तबाही के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं रूसी राष्ट्रपति (President of Russia) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के एक फैसले के कारण पूरा यूक्रेन धमाकों से गूंज रहा है। इस युद्ध मे कई लोगों की मौत हो चुकी है वहीं दोनों देशों के सैनिक भी बड़ी संख्या में मारे जा रहे हैं।
इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो वाकई झकझोर देने वाला है, जिसमें एक पिता अपनी बेटी को दूर सुरक्षित स्थान पर भेजते हुए फूट-फूट कर होने लगता है। इस मंजर को जिस किसी ने भी देखा वो अपने आंसूओं पर कंट्रोल नहीं कर पा रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पिता अपनी बेटी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए बस में बैठा रहा है, इस दौरान वो उसे खूब लाड़ प्यार करता है और अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाता और फूट-फूट कर रोने लगता है। उसकी बेटी भी रोती हुई नजर आती है। ये झकझोरने वाला वीडियो लोगों की आंखों में भी आंसू ला देता है।
UNBEARABLE. 💔 A Ukrainian father says goodbye to his family as he sends them to a safe zone and prepares to stay back and fight. (via straightoutathesixtv) #RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/M7logpDlNS
— Josh Benson (@WFLAJosh) February 24, 2022
बता दें कि गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति लोडिमिर जेलेंस्की ने अपने देश की जनता से कहा था कि यूक्रेनी सरकार उन सभी नागरिकों को हथियार देगी जो रूसी सेना के खिलाफ अपने देश की रक्षा करना चाहते हैं। इसी कारण ये शख्स अपने परिवार के साथ सुरक्षित स्थान पर नहीं गया और उसने लड़ने का फैसला किया। सोशल मीडिया पर इस शख्स की काफी तारीफ हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS