Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच दिल झकझोरने वाला वीडियो, बेटी को विदा करते हुए फूट-फूट कर रोया पिता

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच दिल झकझोरने वाला वीडियो, बेटी को विदा करते हुए फूट-फूट कर रोया पिता
X
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पिता अपनी बेटी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए बस में बैठा रहा है, इस दौरान वो उसे खूब लाड़ प्यार करता है और अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाता और फूट-फूट कर रोने लगता है।

यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia Ukraine Crisis) से पूरी दुनिया सदमे में है। रूस की तोपें यूक्रेन पर जमकर बरसी रहीं हैं। इस दौरान तबाही के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं रूसी राष्ट्रपति (President of Russia) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के एक फैसले के कारण पूरा यूक्रेन धमाकों से गूंज रहा है। इस युद्ध मे कई लोगों की मौत हो चुकी है वहीं दोनों देशों के सैनिक भी बड़ी संख्या में मारे जा रहे हैं।

इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो वाकई झकझोर देने वाला है, जिसमें एक पिता अपनी बेटी को दूर सुरक्षित स्थान पर भेजते हुए फूट-फूट कर होने लगता है। इस मंजर को जिस किसी ने भी देखा वो अपने आंसूओं पर कंट्रोल नहीं कर पा रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पिता अपनी बेटी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए बस में बैठा रहा है, इस दौरान वो उसे खूब लाड़ प्यार करता है और अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाता और फूट-फूट कर रोने लगता है। उसकी बेटी भी रोती हुई नजर आती है। ये झकझोरने वाला वीडियो लोगों की आंखों में भी आंसू ला देता है।

बता दें कि गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति लोडिमिर जेलेंस्की ने अपने देश की जनता से कहा था कि यूक्रेनी सरकार उन सभी नागरिकों को हथियार देगी जो रूसी सेना के खिलाफ अपने देश की रक्षा करना चाहते हैं। इसी कारण ये शख्स अपने परिवार के साथ सुरक्षित स्थान पर नहीं गया और उसने लड़ने का फैसला किया। सोशल मीडिया पर इस शख्स की काफी तारीफ हो रही है।

Tags

Next Story