Shiva Tandava Stotram Video: बच्चे ने एक सांस में सुनाया शिव तांडव स्तोत्र, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Shiva Tandava Stotram Video: बच्चे ने एक सांस में सुनाया शिव तांडव स्तोत्र, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
X
Shiva Tandava Stotram Video: हमारे शास्त्रों में ऐसे कई मंत्र या श्लोक हैं, जिसका सही उच्चारण कर पाना भी किसी के लिए आसान नहीं है। लेकिन कभी-कभी छोटे बच्चे ऐसे मंत्रो का उच्चारण ऐसे करते हैं, जिसे सुनने के बाद यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। देखें वीडियो...

Shiva Tandava Stotram Video: सावन का महीना आते ही शिव भक्तों के हृदय में आस्था का सैलाब उमड़ने लगता है। सभी श्रद्धालु शिवालयों में जाकर महादेव के दर्शन करते हैं, कांवड़ यात्रा करते हैं और शिव के भजन में लीन हो जाते हैं। इसके अलावा इस महीने में जगह-जगह मंदिरो में शिव भजन और तांडव स्तोत्र का पाठ चलते रहता है। शिवभक्तों द्वारा शिव ताडंव स्तोत्र सबसे ज्यादा सुना जाने वाला पाठ है, लेकिन इसका ऐसा करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। इस कड़ी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बच्चा शिव ताडंव स्तोत्र का पाठ करते देखा जा सकता है। बच्चे द्वारा पढ़े जा रहे स्तोत्र को सुनकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

शिव तांडव स्तोत्र का वी़डियो

शिव ताडंव स्तोत्र का उच्चारण अधिकतर लोग सही से नहीं कर पाते, क्योंकि वो संस्कृत भाषा में लिखा गया है। नीचे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा बच्चा पूरे आत्मविश्वास के साथ शिव ताडंव स्तोत्र का पाठ कर रहा है। बच्चे का नाम शिवांश बताया जा रहा है। वह बिना देखे शिव ताडंव स्तोत्र का पाठ कर रहा है। देखें वीडियो...

Also Read: भक्ति में ऐसे सराबोर हुए चार दोस्त, पैदल ही निकल पड़े बाबा केदारनाथ के दर्शन करने

इस वीडियो को Shivansh Prajapati नाम के इंस्ट्राग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को अब तक 8 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इय वीडियो क्लिप को देखने के बाद लोग कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

रानी कुमारी नाम की यूजर ने कमेंट में लिखा, "दिल छू लिया आपने बाबू। शिव जी आपकी रक्षा करें।" रासो नाम के एस यूजर ने लिखा, "क्या बात है हर हर महादेव, बहुत टैलेंट है।" वहीं, कई यूजर ने कमेंट बॉक्स में बच्चे को प्रणाम भी किया।

Tags

Next Story