Viral Video: शाहरुख की Jawan देखने वेंटिलेटर मशीन के साथ थिएटर पहुंचा शख्स, अब वीडियो हो रहा वायरल

ShahRukh Khan Fan Video: दिल तो पागल है, दिल दीवाना है... इस गाने के बोल के जैसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ब्लॉकबस्टर मूवी की लिस्ट में शामिल हो गई है। जवान मूवी ने 12 दिनों की कमाई के कई सारे बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म को रिलीज हुए काफी दिन बीत गए लेकिन लोगों पर इस फिल्म का क्रेज आज भी देखा जा सकता है। फिल्म को देखने के लिए एक शख्स ने ऐसा कुछ कर दिया। जिसके बारे में अंदाजा भी नहीं लगा सकता।
वेंटिलर मशीन के साथ देखी जवान
सोशल मीडिया पर आएं दिन लाखों वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देखने के बाद उस पर भरोसा कर पाना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दिव्यांग शख्स, जवान फिल्म देखने के लिए थिएटर पहुंच गया। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें ऐसा क्या खास है तो आपको बता दें कि दंग करने वाली बात यह है कि शख्स को वेंटीलेटर के साथ सिनेमा हॉल में फिल्म दिखाने लाया गया। कहा जा रहा है कि ये शख्स शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन है। फिल्म देखना शख्स की विश थी। जिसके लिए उसे वेंटिलेटर मशीन के साथ थियेटर लाया गया।
Baat jab #ShahRuhKhan ki Aati tab dimaag nahi dil kaam karne lagta hai.
— SRK Rajarhat CFC (@SRKRajarhatCFC) September 17, 2023
A physically challenged man whose on ventilator is seeing #Jawan.
This is the love people have for you @iamsrk sir❤️@SRKCHENNAIFC @Atlee_dir @pooja_dadlani pic.twitter.com/zCy3bBauYC
नेटिजेंस का रिएक्शन
इस वायरल वीडियो को @SRKRajarhatCFC नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। संजय नाम के यूजर ने लिखा कि गॉड ब्लेस यू,आप जल्द ही ठीक हो जाएं। @imwakkar1 नाम के पेज यूजर ने लिखा कि रिकॉर्ड तो बनता रहेगा टूटेगा भी पर ये प्यार कहा से लाओगे। #JawanCreatesHistory। अयान नाम के यूजर ने लिखा कि खुश रहो, आपको ढेर सारा प्यार।
Also Read: Funny Video: बहन की शादी में भाई ने मटकाई ऐसी कमर, यूजर्स ने कहा शादी तुड़वा के मानेगा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS