Video Viral: अचानक विमान के अंदर चलने लगे लात-घूसे, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

ब्रिटेन (Britain) के मैनचेस्टर (Manchester) से नीदरलैंड (Netherlands) के एम्सटर्डम (Amsterdam) जा रही फ्लाइट में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब उसमें सवार कुछ लोगं के बीच झड़प हो गई। ये झड़प इस कदर हावी हुई कि इसमें लोग एक-दूसरे पर लात-घूसे चलाने लगे। इस दौरान एक क्रू मेंबर बीच-बचाव करने आता है, लेकिन आपस में झगड़े वाले लोग नहीं रुकते हैं। वहीं अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, डच न्यूज के मुताबिक, फ्लाइट में किसी बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए, देखते ही देखते दोनों ओर से मुक्के और लात-घूंसे चलने लगे। इस झड़प में एक यात्री चोटिल भी हो गया।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये लोग एक-दूसरे के जान के दुश्मन बन गए हैं। इस दोरान ये सभी एक-दूसरे पर मुक्कों की बरसात करते रहे, वहीं वीडियो में लोगों के चीखने- चिल्लाने की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। हालांकि, सुलह कराने के ले क्रू मेंबर भी आता है लेकिन कोई फायदा नहीं होता है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को Schiphol Airport पहुंचने के बाद झगड़ा करने वाले सभी 6 ब्रिटीश यात्रियों क पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। इस पूरे मामले में एयरपोर्ट सिक्योरिटी इंचार्ज की तरफ से कहा गया कि जांच शुरु कर दी गई है, बड़ा एक्शन लिया जाएगा।
Nice flight to dam today x pic.twitter.com/4FqulwXN2d
— Maya Wilkinson (@MayaWilkinsonx) May 5, 2022
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इस 45 सेकेंड के वीडियो को अब तक 2 मिलियन तक व्यूज और 36.4K तक लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही कई लोग ने इस पूरे घटनाक्रम की निंदा की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS