Video: रूसी हमले में बाल-बाल बचा यूक्रनी सैनिक, वरदान साबित हुआ स्मार्टफोन

Video: रूसी हमले में बाल-बाल बचा यूक्रनी सैनिक, वरदान साबित हुआ स्मार्टफोन
X
दरअसल एक स्मार्टफोन की वजह से एक यूक्रेनी सैनिक बाल-बाल बच गया है। स्मार्टफोन के कारण उसे मौत छूकर निकल गई।

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच अब भी युद्ध जारी है। रूसी सेना यूक्रेन पर एक के बाद एक हमले किए जा रही है। वहीं रूसी हमले से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस युद्ध से यूक्रेन में तबाही मची है, कई लोगों और यूक्रेनी सैनिकों के मारे जाने की खबरें लगातार आती रहती हैं। इसके साथ ही इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो में दो यूक्रेनी सैनिक आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिससे दोनों हैरान हो गए हैं।

दरअसल एक स्मार्टफोन की वजह से इन दो यूक्रेनी सैनिकों में से एक बाल-बाल बच गया है। स्मार्टफोन के कारण उसे मौत छूकर निकल गई। सैनिक अपनी जेब से अपना फोन निकालता है और साथी सैनिक को दिखाता है कि कैसे उसके फोन के अंदर एक 7.62 एमएम की गोली धंसी हुई है।

इस वीडियो को Raw Ukraine Videos नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। 30 सेकेंड के इस वीडियो में यूक्रेनी सैनिक को अपनी जेब से स्मार्टफोन निकालते देखा जा सकता है। जिसमें मोबाइल के पिछले हिस्से में एक गोली धंसी होती है जिसे रूसी आर्मी द्वारा चलाया गया था। इस वीडियो को अभीतक 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन के बीच जंग को आज 56 दिन हो गए हैं। वहीं दोनों देश एक-दूसरे के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं। रूसी सेना आए दिन जहां और भी ज्यादा हमलावर हो रही है वहीं यूक्रेनी सेना अमेरिका और अन्य बड़े देशों की मदद से युद्ध में डटकर हिस्सा ले रही है। वहीं इस बीच अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की तरफ से कहा गया है कि अमेरिका यूक्रेन को एक और सैन्य सहायता धनराशि मुहैया कराएगी।

Tags

Next Story